ई कामर्स वेबसाइट अमेजन से नाराज हुए सिंधी

ई कॉमर्स वेब साईट अमेजन अब एक नए विवाद में फसती हुई नजर आ रही है ! अमेजन से इस बार सिन्धी समुदाय के लोग बेहद नाराज है !

अमेजन ने विगत 2 जुलाई को देश के अपने सभी उपभोक्ताओं को धन्यवाद देने हेतु एक विज्ञापन देश के विभिन्न समाचार पत्रों में दिया था ! इस विज्ञापन में देश की विभिन्न भाषाओँ में धन्यवाद सन्देश दिया गया था परन्तु इस विज्ञापन में कही भी सिन्धी भाषा में धन्यवाद नही दिया गया अर्थात देश की 22 भाषाओं में से एक सिन्धी भाषा को इस ई कॉमर्स वेब साईट द्वारा स्थान न दिए जाने से सिन्धी समुदाय के लोग नाखुश है !

अब यह तो नहीं कहा जा सकता कि यह भूल थी या अमेजन ने यह जानबूझ कर किया परन्तु अमेजन की इस गलती से ट्विटर पर भी #sindhiisignored के नाम से ट्रेंड हो रहा है जिसमें लोग अमेजन की गलती के लिए उसे भला-बुरा कह रहे हैं !

इस संबंध में एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अमेजन को अपने एड में परिवर्तन करने के साथ सिंधी को शामिल करने के लिए कहा गया !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें