शीना बोरा हत्याकाण्ड : दरकते सामाजिक तानेबाने का संकेत


झूठे और पेचीदा रिश्तों की कहानी –

भारत की जिस परिवार संस्था की पूरे विश्व में प्रशंसा होती है, उसका धरातल धीरे धीरे अर्थप्रधान स्वार्थपूर्ण संबंधों के कारण दरकता जा रहा है | इसी को प्रदर्शित करता है फिल्मी अंदाज का यह वास्तविक कथानक - 

मेघालय की राजधानी शिलांग में लेडी कीन कॉलेज में पढ़ाई के दौरान इंद्राणी और संजीव खन्ना का प्यार परवान चढ़ा और दोनों शादी के बंधन में बंध गए | खन्ना ने इंद्राणी के माता-पिता की गुवाहाटी में कारोबार स्थापना में भी मदद की । 1980 के दशक में उनके दो बच्चे हुए, शीना और मिखाइल | 

किन्तु बाद में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए | खन्ना ने कोलकाता की राह पकड़ी तो शीना मुम्बई चली गई | 2002 में इंद्राणी ने स्टार इंडिया के सीईओ पीटर मुखर्जी से शादी कर ली जो उस समय भारत के सबसे प्रभावशाली टेलीविजन अधिकारियों में से एक माना जाता था । वह पीटर ही था जिसने चर्चित सीरियल कौन बनेगा करोड़पति प्रारम्भ किया था | पीटर का भी यह दूसरा विवाह था व पूर्व पत्नी शबनम से उसका एक बेटा भी था – राहुल | शादी के बाद 2009 में इन्द्राणी ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और बाद में रिलायंस कम्पनी में प्रबंधन का प्रशिक्षण लिया ।

इस फिल्मी अंदाज वाले कथानक की ख़ास बात यह है कि इन्द्राणी ने अपने पति को यह नहीं बताया कि उसके दो बच्चे हैं | उसने अपने बच्चों को अपना भाई बहिन बताया | बेटा मिखाईल तो अपने नाना नानी के साथ गोवाहाटी रह ही रहा था, बेटी शीना को अपनी बहिन बताकर साथ में रखा |

कहानी में नाटकीय मोड़ तब आया जब शीना की नजदीकी पीटर के बेटे राहुल के साथ बढ़ने लगी | पीटर को तो उन संबंधों पर कोई आपत्ति नहीं थी किन्तु इन्द्राणी को ये सम्बन्ध अपने वैवाहिक जीवन के लिए खतरा प्रतीत हुए | और पुलिस का मानना है कि इन्द्राणी ने अपने ड्राईवर के हाथों अपनी बेटी शीना का क़त्ल करवा दिया | शीना के अवशेष इंद्राणी के ड्राइवर श्याम राय ने रायगढ़ में गाढ़ दिए, जहां से पुलिस ने उन्हें बरामद किया । 

कहा जाता है कि खून सिर चढ़कर बोलता है | कुछ ऐसा ही इस मामले में हुआ | तीन साल तक किसी को इस हत्याकांड की कोई भनक भी नहीं लगी | किन्तु अकस्मात ड्राईवर श्याम राय एक अवैध पिस्तौल रखने के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़ गया | और फिर जब पूछताछ हुई, तो अपने अगले पिछले सब अपराध कबूल करता चला गया | उनमें से ही एक था यह चर्चित हत्याकांड |

इन्द्राणी के बेटे मिखाईल के मन में अपनी माँ के लिए पर्याप्त कडवाहट है, तथा वह अपनी बहिन के हत्यारों को उनकी करनी का दण्ड दिलवाना चाहता है | उसका कहना है कि जब हम बहुत छोटे थे, उस समय हमारी माँ हमें छोड़कर मुम्बई चली गई, और 2004 तक उसने हमारी कोई खोजखबर भी नहीं ली । उसने कहा कि शीना को भी उसने आख़िरी बार फरवरी 2012 में देखा था, जब वह अपने बीमार नाना नानी को देखने और एक शादी में भाग लेने के लिए घर आई थी ।

प्रस्तुत है सम्पूर्ण घटनाचक्र –

26 अगस्त को 9X मीडिया संस्थापक इंद्राणी मुखर्जी और उनके पूर्व पति को अपनी ही बेटी शीना बोरा की तीन वर्ष पूर्व की गई हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया | शीना को 2012 में महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मृत पाया गया था।

इस सनसनीखेज रहस्योद्घाटन ने पूरे देश का ध्यान आकृष्ट किया | प्रकरण से सम्बंधित ख़ास बातें :

1) बेटे का दावा कि वह जानता है हत्या का मकसद, -

इंद्राणी के बेटे मिखाइल का कहना है कि वह बोरा की हत्या के असली कारण को जानता है, किन्तु उसी स्थिति में सार्वजनिक करेगा, अगर उसकी माँ इंद्राणी 31 अगस्त तक अपना अपराध स्वीकार नहीं करती और पुलिस को सच नहीं बताती। 25 वर्षीय मिखाइल मृतिका शीना का छोटा भाई है | जिस समय ह्त्या हुई उस समय शीना की आयु 24 वर्ष थी | मिखाइल अपने बीमार नाना-नानी बुजुर्ग व्यापारी उपेंद्र कुमार बोरा और उनकी पत्नी डॉ बोरा के साथ गुवाहाटी के सुन्दरपुर इलाके में रहता है | 

पीटीआई के अनुसार पुलिस ने दावा किया है कि पूर्व स्टार इंडिया के सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी हत्या के समय घटनास्थल पर मौजूद थी ।

2) पूर्व पति की भागीदारी

मुंबई पुलिस ने अपनी जांच का दायरा महाराष्ट्र से बाहर ले जाते हुए ह्त्या के सिलसिले में कोलकाता से इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना को भी गिरफ्तार किया है । बोरा इंद्राणी मुखर्जी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना की बेटी थी | 

कोलकाता में हेस्टिंग्स रोड इलाके के निवासी खन्ना को हत्या में कथित संलिप्तता के चलते अलीपुर में अपने एक दोस्त के फ्लैट से गिरफ्तार किया गया | 

3) शीना को गला घोंटकर आग लगाई गई -

मुंबई के पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने बताया कि शीना का पहले तो गला घोंटा गया, उसके बाद उसके शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई | उन्होंने कहा कि हत्या 24 अप्रैल 2012 को हुई थी और शरीर के अवशेष 23 मई 2015 को रायगढ़ पुलिस द्वारा बरामद किये गए थे ।

4) हैरान परेशान वर्तमान पति -

इन्द्राणी का वर्तमान पति स्टार इंडिया का पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी मृतक शीना को इंद्राणी की बहन समझता था और इस रहस्योद्घाटन से सदमे में है कि वह उसकी बहिन नहीं, बल्कि बेटी थी | उसने आशा व्यक्त की है कि इन्द्राणी जांच में जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करेगी। उसने कहा कि वह इस प्रकार के अपराध की सपने में भी कल्पना नहीं कर सकता था । पुलिस मुझसे जो भी मदद चाहेगी, मैं वह दूंगा | "मैं जिसे उसका भाई समझता रहा, वह वस्तुतः पहले की शादी से हुआ उसका बेटा था यह सारी जानकारी मेरे लिए नई है |

पीटर मुखर्जी ने यह भी कहा कि उसकी पिछली शादी से हुए बेटे राहुल के साथ शीना के सम्बन्ध थे । दोनों बालिग थे, अतः उसे उन दोनों के संबंधों पर कोई आपत्ति नहीं थी, किन्तु इंद्राणी को उनके सम्बन्ध पसंद नहीं थे | 2012 में जब शीना गायब हो गई तो इन्द्राणी ने यही बताया कि वह उसके आग्रह पर अमरीका चली गई है |


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें