क्या दिल्ली की "आप" विधायक अलका लाम्बा एक ड्रग एडिक्ट हैं ?



अगर जंगल में कोई जंगली जानवर हम पर हमला करे तो क्या उसे संविधान और क़ानून बताया जाएगा ? यह सवाल उठाया है भाजपा विधायक ओ.पी.शर्मा ने | “आप” विधायक अलका लाम्बा को ड्रग एडिक्ट करार देते हुए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गुंडागर्दी को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया | 

स्मरणीय है कि उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में नशीली दवाओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान रात्रि 1 से 4 के बीच आप विधायक अलका लाम्बा अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेंके गए पत्थर से चोटिल हो गई थीं | सिर में चोट लगने के बाद सुबह 5 बजे उन्हें अरुणा आसफ अली अस्पताल में ले जाया गया था, जहाँ उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी । आप पार्टी ने इस हमले के पीछे भाजपा के विश्वास नगर विधायक ओपी शर्मा का हाथ होने का आरोप लगाया था | 

इसकी प्रतिक्रिया में भाजपा विधायक ओपीशर्मा ने, इतनी रात को अलका लाम्बा की वहां उपस्थिति को आधार बनाकर उक्त आरोप लगाया । शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि मेरी टिप्पणी महिला विरोधी नहीं है | लेकिन आप फूलन देवी को महिला आदर्श के रूप में स्थापित करने का प्रयास करोगे तो वह सफल नहीं होने वाला | अलका लाम्बा स्वयं ड्रग एडिक्ट है, और दवाओं के प्रभाव में ही वह इतनी हिंसक हो गई थीं |

शर्मा ने दावा किया कि भाजपा को अपना पक्ष साबित करने के लिए कोई मशक्कत करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में सत्तारूढ़ दल का गुंडाराज और 'जंगल राज' साफ़ दिखाई दे रहा है। जंगल में जंगली जानवर हमला करेगा तो उसे संविधान से नहीं लाठी से ही काबू में किया जाएगा | जंगल राज की स्थिति में भाजपा कार्यकर्ता लाठी उठाने में संकोच नहीं करेंगे । 

उधर दूसरी ओर अलका लाम्बा ने ओपी शर्मा के बयान को अभद्र, अशिष्ट और अमर्यादित बताते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें