हाल ही में उधमपुर आतंकी हमले में जिंदा पकडे गये पाकिस्तानी आतंकी नावेद ने कई अहम खुलासे किये हैं | उनमें सबसे अहम खुलासा यह है कि पाकि...
हाल ही में उधमपुर आतंकी हमले में जिंदा पकडे गये पाकिस्तानी आतंकी नावेद ने कई अहम खुलासे किये हैं | उनमें सबसे अहम खुलासा यह है कि पाकिस्तान में बैठकर याकूब का भाई टाइगर मेमन, दाऊद इब्राहीम, और हफीज सईद के साथ मिलकर प्लेन हाईजैक की साजिश रच रहा था | इन लोगों का मकसद था कि प्लेन हाईजेक के माध्यम से 1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को छुड़ा लिया जाए |
लेकिन इसके पहले कि उनकी योजना सफल होती, याकूब मेनन को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया | इस खुलासे से यह बात आईने की तरह साफ़ हो गई है, कि क्यों याकूब की फांसी टालने की हर चंद कोशिश की गई | निश्चित तौर पर उस पूरे एपिसोड के पीछे मोस्ट वांटेड आतंकियों का हाथ था | उनके इशारे पर ही याकूब की फांसी रोकने के सीमातीत प्रयास हुए |
इस बीच आज मंगलवार को आतंकी नवेद 14 दिन की रिमांड पर एनआईए को सौंप दिया गया है | उम्मीद की जा रही है कि पूछताछ के दौरान वह आतंकियों के भारतीय नेटवर्क का खुलासा कर सकता है | कितना अच्छा हो कि भारत के देशभक्त ग्रामीणों की मदद से पकडे गये नवेद के माध्यम से भारत में बसे देशद्रोही भी बेनकाब हो जाएँ ?
COMMENTS