कैसा होगा एक आदर्श इस्लामी राज्य ?


आज "ब्लूमबर्ग" में सांगवान वून का एक आलेख पढ़कर मन बेचैन हो उठा | बहुत लोग हैं, जो दुनिया को इस्लामी कायदे क़ानून के अनुसार संचालित करना चाहते हैं | भारत और पाकिस्तान का विभाजन भी इसी मानसिकता के आधार पर हुआ | एक क्षण के लिए भी अगर मान लिया जाए कि उनका सपना सच हो गया, तो कैसी हो जायेगी दुनिया ? इसकी बानगी है यह रिपोर्ट | दुनिया के इस्लामीकरण के लिए मुहीम चला रहे आईएस के लड़ाके जहाँ प्रभावी हो चुके, क्या है वहां के हालात ? आईये गौर करें - 

एक वरिष्ठ संयुक्त राष्ट्र अधिकारी के अनुसार इस्लामी राज्य (आईएस) ने जिन स्थानों पर कब्जा कर लिया है, वहां गुलाम महिलाओं और बच्चों की मूल्य सूची प्रसारित की जाती है | स्थान स्थान से अपहृत का गुलाम बनाए गए इन निरीह बच्चों और महिलाओं की कीमत दर्शाने वाली बाकायदा एक पुस्तिका प्रकाशित की जाती है | सामूहिक रूप से उनकी मंडी लगाकर इन गुलामों की खरीद फरोख्त होती है | आश्चर्य इस बात का है कि आज की इक्कीसवीं सदी में इस बर्बरता को आदर्श मानने वाले लोग बड़ी संख्या में विद्यमान हैं ।

एक अधिकारी जैनब बंगुरा जब अप्रैल में इराक की यात्रा पर पहुंची, तब उन्हें इस्लामी राज्य (आईएस) द्वारा प्रकाशित इस मूल्य सूची पुस्तिका की एक प्रति प्राप्त हुई | इस सूची में जो बच्चा जितना युवा उतना अधिक कीमत का प्रदर्शित किया गया था | उन्हें बताया गया कि इन्हें खरीदने बेचने वालों में मध्यपूर्व के अमीर और आईएस के लड़ाके दोनों शामिल होते हैं ।

बंगुरा यौन हिंसा पर बनाई गई संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत हैं तथा जॉर्डन और तुर्की में भी काम कर चुकी हैं | उनका कहना है कि यह सूची उन्हें लगभग आठ माह पूर्व मिली थी तथा यह पूर्ण प्रामाणिक है | इस दस्तावेज़ को देखने से इस्लामी राज्य (आईएस) द्वारा किये जा रहे इस बर्बर कार्य में हुए वास्तविक लेन-देन की सत्यापित जानकारी मिलती है ।

न्यूयार्क में दिए अपने एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि "लड़कियों वहां पेट्रोल के बैरल की तरह आसानी से और फुटकर मिलती हैं | बिकने वाली लड़की बार बार बिकती है और उसे पांच, छह पुरुषों द्वारा खरीदा जाता है। कभी कभी ये इस्लामिक सेनानी लड़की को वापस करने के बदले परिवार से हजारों डॉलर की फिरौती भी बसूलते हैं |"

बंगुरा के अनुसार सूची में इस्लामी राज्य सेनानियों के लिए 1-9 आयु वर्ग के लड़कों और लड़कियों की कीमत $ 165 इराकी दिनार, किशोर लड़कियों की कीमत $ 124 दीनार तथा 20 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं की कीमत कम दर्शाई गई है ।

सूची में बताई गई कीमत तो इन तथाकथित जिहादी योद्धाओं के लिए है, जिसे देकर वे पहले खुद अपने लिए गुलाम छांटकर रखते हैं, तथा शेष मंडी लगाकर बेची जाती हैं | समृद्ध बाहरी लोग हजारों डॉलर की बोली लगा कर इन्हें खरीदते है । 

विशेष बात यह है कि बंगुरा स्वयं भी एक मुस्लिम हैं तथा सिएरा लियोन की पूर्व विदेश मंत्री हैं | उनका कहना है कि आईएस इस समय इराक और सीरिया के लगभग 80,000 वर्ग मील भाग पर अपना कब्ज़ा कर चुका है तथा यह अन्य उग्रवादी समूहों जैसा नहीं है | यह अधिक संगठित व प्रतिबद्ध संगठन है । यह एक साधारण विद्रोही समूह नहीं है । जिस तरह आधुनिक तकनीक व हथियारों का इस्तेमाल इनके द्वारा किया जा रहा है, उसे देखते हुए इन्हें नजर अंदाज नहीं किया जा सकता । यह विश्व मानवता के लिए गंभीर खतरा है |


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें