भोपाल में तैयार हो रहे है LED से लेकर ख़ास सीटों से सुसज्जित चमचमाते रेल कोच



भोपाल | शानदार इंटीरियर। बर्थ के बदले हुए रंग। बड़ी साइड बर्थ। जर्कलेस स्प्रिंग सीट और भी बहुत कुछ। यह नया रूप है निशातपुरा रेल कोच फैक्ट्री में तैयार मॉडल कोच का। अब केवल बाहरी फिनिशिंग बाकी है। 15 अक्टूबर तक 18 कोच और तैयार हो जाएंगे।

तीन साल पहले बनाना शुरू किया था

तीन साल पहले रेल कोच फैक्ट्री में बेहतर सुविधाओं वाले अनुभूति कोच का काम शुरू हुआ था, जो अब पूरा हुआ है। डेढ़ महीने बाद फैक्ट्री से रैक रवाना करने की तैयारी है। कोच फैक्ट्री के चीफ वर्क्स मैनेजर लक्ष्मी रमण ने कहा कि एक कोच तैयार है। मॉडल कोच को पहले चरण में आईएसओ व राजधानी एक्सप्रेस गाड़ियों में लगाया जाएगा। इसके बाद चेयरकार कोच वाली शताब्दी जैसी ट्रेनों के लिए एग्जीक्यूटिव श्रेणी के कोच भी यहां तैयार होंगे।

खासियतों से सजा मॉडल कोच

>एलईडी तकनीक की रीडिंग लाइट, स्नैक्स टेबल

>मल्टी चार्जिंग प्वाइंट वाले मोबाइल चार्जर का उपयोग।

>कोच में दोनों ओर फायर एक्सटिंग्विशर।

>ग्रीन टॉयलेट सिस्टम, टॉयलेट में भी डस्टबिन, सोप स्टैंड।

>कोच में अंदर से आग न फैले इसलिए पॉली-विनाइल मटेरियल से बनी सीट।





एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें