पाकिस्तान पर हुए आत्मघाती हमले, 14 फ़ौजी हलाक !


आईएसआईएस के एक आत्मघाती हमलावर ने कल बुधवार को अफगानिस्तान के जलालाबाद में स्थित पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास के दरवाजे पर स्वयं को उड़ा लिया | पाकिस्तान पर आईएसआईएस द्वारा किया गया पहला हमला है | इस हमले में सात पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई ।

यह हमला हाल के सप्ताहों में अफगानिस्तान के शहरों को निशाना बनाने हाई प्रोफाइल हमलों की श्रृंखला में नवीनतम है | माना जाता है कि यह हमला अफगान सरकार और देश के तालिबान के बीच प्रस्तावित शांति वार्ता को रोकने और शान्ति प्रयासों को पटरी से उतारने के मकसद से किया गया ।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में लंबे समय से एक दूसरे को आतंकवादी समूहों के पोषण का दोषी बताते रहे है।

खुरासान प्रांत में सक्रिय एक समूह. जिसमें अफगान तालिबान और पाकिस्तानी तालिबान के वरिष्ठ असन्तुष्ट सदस्य शामिल हैं, पाकिस्तानी सरकार को निशाना बना रहा है ।

अफगान अधिकारियों के अनुसार इस विस्फोट के बाद खुरासान प्रांत के दो बंदूकधारियों ने वाणिज्य दूतावास के पास खाली पड़े गेस्ट हाउस पर कब्जा जमा लिया और कई घंटे तक अफगान सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की | बाद में पुलिस ने उन्हें मार गिराया ।

लेकिन आईएस ने इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि उसके दोनों लड़ाकों ने स्वयं को विस्फोट कर उड़ाया, जबकि तीसरा लडाका वहां से सकुशल निकलने में सफल हो गया | 

इस हमले में सात अन्य लोगों के घायल होने का भी समाचार है । पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने स्टाफ में से एक के घायल होने की जानकारी दी है ।

दूसरी ओर बुधवार को ही दक्षिणी पाकिस्तानी शहर क्वेटा में भी एक आत्मघाती बम विस्फोट हुआ है, जिसमें 14 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई | पाकिस्तानी तालिबान ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है ।

पकिस्तान ने आतंक का जो गड्ढा भारत के लिए खोदा था, उसमें अब वह न केवल स्वयं गिर रहा है, वरन उसके अस्तित्व को भी खतरा उत्पन्न हो गया है | जैसे जैसे समय बीतेगा, अफगान सीमा पर स्थित पख्तून इलाके उसके कब्जे से बाहर निकल जायेगे | इसका आगाज हो चुका है !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें