विदिशा - एक दिन में 25.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज

विदिशा | 22-जून-2016 जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर बुधवार 22 जून की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि बुधवार को जिले में 25.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से अब तक 40.3 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 36 मिमी औसत वर्षा हुई थी। 

तहसीलवार बुधवार को दर्ज की गई वर्षा अनुसार सर्वाधिक लटेरी में 52 मिमी और सबसे कम सिरोंज में पांच मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा बासौदा में 48.2 मिमी, गुलाबगंज में 35 मिमी, ग्यारसपुर में 25 मिमी, विदिशा एवं नटेरन में क्रमशः 16-16 मिमी, कुरवाई में 7.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। उक्त अवधि में इस वर्ष अब तक विदिशा में 62 मिमी, बासौदा में 57 मिमी, कुरवाई में 29.4 मिमी, सिरोंज में छह मिमी, लटेरी में 69 मिमी, ग्यारसपुर में 35 मिमी, गुलाबगंज में 43 और नटेरन तहसील में 21 मिमी वर्षा हो चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें