उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासो से शिवपुरी में आॅटोमोटिव स्किल अकादमी शुरू होगी

शिवपुरी, 21 जून 2016/ जिले में शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार, खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से जिला शिवपुरी में म.प्र. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं व्ही.ई.काॅमसियल व्हीकल (आयशर) एवं पेन आई.आई.टी की संयुक्त पहल से जिला मुख्यालय पर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर पुरानी शिवपुरी में आॅटोमोटिव स्किल अकादमी शुरू होगी। जिसमें जिले के शिक्षिक बेरोजगार युवकों को तीन माह का प्रशिक्षण प्रदाय कर, छह माह की इंटरशिप पीथमपुर (धार) आयशर प्लांट में दी जाएगी। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएगे। 

प्र.जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शिवपुरी श्री जमील अहमद ने बताया कि आॅटोमोटिव स्किल अकादमी में प्रवेश हेतु वे आवेदक प्रवेश ले सकेंगे। जिनकी आयु 18 से 26 वर्ष है और कक्षा 9वीं पास उत्तीर्ण है। आवेदक को अपने आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज, दो पासपोर्ट साईज के छायाचित्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, अंतिम शिक्षण प्रमाण पत्र एवं आधारकार्ड लाना आवश्यक होगा। प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में मोबाइल नंबर 97555-71033 पर प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने शिक्षित बेरोजगार युवकों से अपील की है कि प्रशिक्षण मे जिले के अधिक से अधिक बेरोजगार भाग ले।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें