शिवपुरी - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संगोष्ठी कल, मंगलम् योग में होगी परिचर्चा !

शिवपुरी ब्यूरो। कल 21 जून पोलो ग्राउण्ड में अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम के पश्चात मंगलम केंद्र पर योग कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र मुख्य अतिथि पोहरी विधायक प्रहलाद भारती विशेष अतिथि जिला आयुष अधिकारी जेपी जैतवार डॉ. पीके खरे, राजेन्द्र मजेजी, डॉ. एसएस गुर्जर, व नेहरू युवा केन्द्र एनसीसी, एनएसएस, जनअभियान परिषद, गायत्री परिवार ट्रस्ट, पंतजलि योग समिति, खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यशाला योग प्रमोशन पर आधारित होगी। जिसके चार सत्र होंगे प्रथम उदघाटन एवं स्वागत सत्र, द्वितीय प्रक्टीकल सत्र, तृतीय उपचार एवं योग पर गठित पैनल द्वारा योग, रोग, उपचार, आहार व्यवहार पर चर्चा, चतुर्थ सत्र समापन सत्र होगा। जिसमें समस्याओं का निदान एवं प्रतिभागियों का सम्मान प्रशस्तिपत्रों का वितरण एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रात: योगा कार्यक्रम के पश्चात 8:15 से दोपहर 1 बजे तक शहर के मंगलम् योग केंद्र में अवतार स्मृति शिक्षा एवं कल्याण समिति म.प्र. के द्वारा आयुष मंत्रालय भारत सरकार के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के सहयोग से विगत 21 मई से 20 जून तक एक माह के नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविरों का समापन कल चारों प्रशिक्षण केन्द्र से राष्ट्रगान व योग नारो के साथ वीर सावरकर टोली, माँ गायत्री टोली, पंडित श्रीराम शर्मा टोली, उप वन हेल्थ पार्क व वन मंडल टोली, प्रात: 6 बजे से योग प्रशिक्षको के नेतृत्व में 200 प्रशिक्षणार्थी पोलो ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां पर प्रात: 7 बजे से 7:45 तक योग की गंगा वहेगी। संस्था प्रमुख वीरेन्द्र सिंह हर्षाना ने सभी प्रशिक्षित योग प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर पोलो ग्राउण्ड पहुंचे तथा योग का मान बढ़ायें। अपील करने वालों में रघुवीर पाराशर, कैलाश नारायण, अनिल रावत, दुर्गा ग्वाल, मुरारीलाल कुशवाह, दौलतराम, क्षत्रपाल सिंह आदि शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें