दतिया - फर्जी शासकीय सेवा करने वालों के विरूद्ध होगी वैधानिक कार्यवाही



प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर दतिया श्री बीरेन्द्र कटारे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कोषालय अधिकारी दतिया श्री एलएस अलपुरिया द्वारा फर्जी युनिक एम्पलाई कोड जारी होकर दस्तावेजों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारी भिण्ड, सीहोर, बैतूल एवं विदिशा में स्थानांतरण कराकर सेवा कर वेतन आहरित कर रहे का फर्जी प्रकरण कलेक्टर के ध्यान में लाया। जिसकी जांच करने हेतु कलेक्टर द्वारा अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। समिति के सदस्यों द्वारा फर्जी सेवा करने वालों की जांच की गई। जांच उपरांत फर्जी युनिक एम्प्लाई कोड एवं फर्जी दस्तावेज के आधार पर नियुक्ति आदेश एवं स्थानांतरण आदेश एवं अंतिम वेतन प्रमाण पत्र जिला कोषालय दतिया के कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से जारी होना पाया गया। प्रकरण गंभीर प्रगति का होकर अन्य जिलों से जोड़ा हुआ है। प्रकरण फर्जी नियुक्ति जैसे अपराधिक कृत्य कर नौकरी प्राप्त कर शासन को हानि पहुंचाना नियमों के विरूद्ध से संबंधित है। 
कोष एवं लेखा के आयुक्त श्री अनिरूद्ध मुखर्जी द्वारा जांच प्रतिवेदन में पाया गया है कि प्रकरण जालसाजी एवं गवन का है। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुरैना, दतिया, भिण्ड एवं सीहोर शामिल होना प्रतीत होते हैं। प्रकरण में मूल दस्तावेजों का अध्ययन कर वैधानिक कार्यवाही एवं विवेचना करने के निर्देश दिए है।
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें