मनुष्य के जीवन के लिए खेल का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान है . स्वास्थ्य मंत्री


दतिया| 25 जून 2016 - मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने आज शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में बडौनी तिराहा पर चल रहे गोविंद महुआ क्रिकेट ट्राफी का समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में खेल का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। जिससे मनुष्य के शरीर का विकास होता है एवं शरीर लचीला एवं फुर्तीलापन हमेशा बना रहता है। डॉ. मिश्र ने कहा कि हमें अपने जीवन में हर क्षेत्र में उन्नति करना चाहिए। जिससे हमारा जीवन उज्जवल एवं सुखमय् बन सके। उन्होंने कहा कि ऐसे क्रिकेट टूर्नामेंट हमेंशा होते रहना चाहिए। जिससे खिलाड़ियों को मनोवल बना रहता है। उन्होंने विजेता टीम के कप्तान राघव गुर्जर को 51 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया एवं उप विजेता टीम को 21 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया एवं बधाई दी। 

इस अवसर पर आयोजकों द्वारा स्वास्थ्य मंत्री एवं समापन समोरोह में आए हुए अतिथियों को पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में समस्त जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें