जिले के 532 किसानों से अभीतक खरीदी 11 हजार 257 क्विंटल प्याज



शिवपुरी, 17 जून 2016/ राज्य शासन द्वारा प्याज के घोषित समर्थन मूल्य 6 रूपए प्रति किलो की दर से शिवपुरी जिले में किसानों से प्याज खरीदी का कार्य जारी है। जिले में अभी तक 532 किसानों से 11 हजार 257 क्विंटल प्याज खरीदी जा चुकी है। जबकि 79 किसानों से एक हजार 530 क्विंटल प्याज समर्थन मूल्य पर किसानो से खरीदी गई। प्याज खरीदने का कार्य राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा किया जा रहा है। प्याज खरीदने का कार्य 30 जून 2016 तक जारी रहेगा।


किसान को अपनी प्याज बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए किसानों को प्याज खरीदी का भुगतान आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से जिला विपणन अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इसके लिए प्याज बेचने वाले किसानों को उनके बैंक का नाम, बैंक खाता क्रमांक एवं आईएफएससी कोड के लिए बैंक की पासबुक की छायाप्रति लानी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें