भोपाल - मनरेगा के कार्यों के लिये सामग्री प्रदाता (वेण्डर्स) का पंजीयन होगा

मनरेगा के कार्यों के लिये ऐसे सामग्री प्रदाता (वेण्डर्स) उत्तरा साफ्टवेयर में पंजीयन करा सकते हैंए जिनका प्रदेश में पंजीकृत टिनधारक वेण्डर्स के रूप में वाणिज्यकर विभाग में पंजीयन है और मनरेगा में नहीं है। आयुक्त श्री रघु राजेन्द्रन ने सभी जिला कलेक्टर्स एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये हैं। जिला पंचायतों के जरिये शेष सामग्री प्रदाता जून माह में पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिये उत्तरा uttara.nic.in साफ्टवेयर तैयार किया गया है तथा www.nregs.mp.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जिले के पंजीकृत वेण्डर्स जिला पंचायत में आवश्यक जानकारी ई.मेल से या उत्तरा साफ्टवेयर पर दे सकते हैं। जानकारी प्राप्त होने पर इसकी सूचना एक टिन नंबर के माध्यम से संबंधित फर्म या वेण्डर्स को दी जायेगी। इसमें गलत जानकारी देने पर पंजीयन निरस्त कर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही का प्रावधान भी रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें