श्योपुर - खेलो के विकास हेतु स्टेडियम खेल विभाग को सौंपा जाएगा

कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में लिया गया निर्णय
कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर पालिका परिषद वीर सावारकर स्टेडियम को खेलो के विकास हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग को हस्तांरित करेंगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री एसके पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग, एसडीएम श्री आरके दुबे, खेल अधिकारी श्री अरूण सिंह चौहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अहिरवार तथा नगर पालिका के पार्षदगण उपस्थित थे। 

बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर पालिका परिषद श्योपुर के अधिपत्य वाले वीर सावारकर स्टेडियम को विभिन्न खेल गतिविधियो के विकास तथा स्टेडियम के विधिवत संचालन हेतु खेल विभाग को सौंपा जाए। खेल एंव युवक कल्याण विभाग द्वारा जब तक स्टाफ व्यवस्था नही की जाती है तब तक स्टेडियम की देखरेख नगर पालिका के जिम्मे रहेंगी। 

स्टेडियम परिसर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा लोन टेनिस कोर्ट, बास्केट बाल कोर्ट, जिमनेजियम, हाकी खेल मैदान, फुटबॉल खेल मैदान, खो-खो खेल मैदान, व्हालीवॉल खेल मैदान, तरण ताल के निर्माण कराए जाएगे। इसके अलावा राजीव गांधी खेल अभियान के अंतर्गत इन्डोर हॉल का निर्माण कराया जाएगा। 

यातायात के संबंध में निर्णय

इस अवसर पर यातायात सड़क सुरक्षा के संबंध में भी चर्चा की गई जिसमें तय किया गया कि शहर मे 400 के लगभग आटो संचालित है इनके लिए रूट निर्धारित किया जाए तथा आटो स्टेण्ड हेतु नहर एवं गोलम्बर पर स्थान निर्धारित किया जाए। गांधी पार्क पर दो पाहिया वाहनो के लिए पार्किंग बनाए जाने का निर्णय भी लिया गया। इसके अलावा शहर मे बढते अतिक्रमण पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि सभी मुख्य मार्गो में सफेद लाईन डाली जाएगी इसके आगे कोई भी दुकानदार सामान इत्यादि नही रखेगा। नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना किया जाएगा। मेला ग्राउण्ड से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लेते हुए तय किया गया कि शहर में आने वाले टेक्टर ट्रोली को यहां खडा किया जाए। आगामी जुलाई में स्कूल खुलने के मद्देनजर स्कूल बसो के परमिट आदि की जांच कर स्कूल बसो हेतु निर्धारित गाईड लाईन का पालन कराया जाए। शहर में स्थित विभिन्न मेरिज हॉल के आगे जाम की स्थिति के कारण मेरिज हॉल संचालको को नोटिस देने का निर्णय लिया गया।
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें