शिवपुरी -जिला स्तरीय अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस समारोह सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में हुआ सम्पन्न, जिले में 56 हजार 822 लोगो ने लिया भाग !

शिवपुरी, 21 जून 2016/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश सहित शिवपुरी जिले में भी आज प्रातः 6.30 बजे से प्रातः 08 बजे तक जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक सामूहिक योग के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों, आईटीबीपी के जवानो, एनसीसी केडिट, महाविद्यालयों एवं स्कूलों के छात्र-छात्राएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि ने भी भाग लेकर योग के विभिन्न आसन आकाशवाणी से प्रसारित कार्यक्रम के माध्यम से किए।

जिला मुख्यालय पर स्थित सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय फतेहपुर में प्रातः 6.30 बजे से आयोजित जिला स्तरीय योग के मुख्य कार्यक्रम कलेक्टर श्री राजीव दुबे सहित पुलिस अधीक्षक श्री यूसुफ कुर्रेशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, आईटीबीपी के कमाण्डेट श्री एम.ए.वेग, सहायक कमाण्डेट श्री विकास कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी श्री रूपेश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर श्री सी.पी.प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी श्री परमजीत सिंह गिल, सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी योग की विभिन्न मुद्राए एवं आसन किए। योग की विभिन्न आसन योगगुरू श्री रघुवीर पाराशर एवं मंगलम् योग प्रशिक्षण के प्रशिक्षकों ने सम्पन्न कराई। जिसमें प्रार्थना, शिथिलीकरण के अभ्यास, योगासन के तहत ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्द्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, शशांकासन, वक्रासन, भुजंगासन, सलभासन, मकरासन, सेतुबंधनासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभांति क्रिया, अनुलोम-विलोम प्राणायम, भ्रामरी प्राणायाम, शांभवी मुद्रा में ध्यान की क्रियाएं की गई। 


जबकि जिला मुख्यालय पर मानस भवन में नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह ने उपस्थित लोगों के साथ योग के विभिन्न आसन किए। मानस भवन में ही सावरकर पार्क, मंगलम योग केन्द्र, एक्युप्रेशर पार्क में करने वाले लोगो ने भी योगा किया। जिला मुख्यालय पर साइंस काॅलेज, कन्या महाविद्यालय, आईटीबीपी, सिंहनिवास में एनसीसी के केडिटो ने योग के आसन किए। जिले के पोहरी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री प्रहलाद भारती ने, कोलारस में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कमला-बैजनाथ यादव ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को साथ योग की विभिन्न क्रियाएं की। कार्यक्रम के अंत में अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। 

अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में 56 हजार 822 लोगों ने योग के विभिन्न आसन किए। जिसमें 18 हजार 380 पुरूष, 5 हजार 938 महिलाए और 32 हजार 504 प्रतिभागी बच्चों ने योग में भाग लिया। कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर विभिन्न स्थानों पर किए गए योग के कार्यक्रमों में 4 हजार 253 लोगों ने हिस्सा लिया। जिसमें 2 हजार 952 पुरूष, 823 महिलाए एवं 478 बच्चो ने भाग लिया। जनपद पंचायत खनियांधाना में 5 हजार 294 लोगो में से 2 हजार 289 पुरूष, 940 महिलाए, 2 हजार 65 बच्चे, बदरवास में 7 हजार 50 लोगों ने योग के कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी दी। जिसमें 2 हजार 850 पुरूष, 851 महिलाए और 3 हजार 349 बच्चे, करैरा में 4 हजार 295 लोगांे में से 870 पुरूष, 635 महिलाए और 2 हजार 790 बच्चे, कोलारस में 4 हजार 631 लोगो में से 774 पुरूष, 278 महिलाए और 3 हजार 589 बच्चे, पिछोर में 6 हजार 206 लोगों ने योग के विभिन्न आसन किए, जिसमें 958 पुरूष, 419 महिलाए और 4 हजार 829 बच्चे, पोहरी में 8 हजार 483 लोगों में से 1 हजार 406 पुरूष, 532 महिलाए और 6 हजार 545 बच्चे शामिल थे। नरवर में 9 हजार 488 में से 4 हजार 241 पुरूष, 678 महिलाए और 4 हजार 869 बच्चे, शिवपुरी जनपद के तहत 7 हजार 122 लोगो में से 2 हजार 40 पुरूष, 782 महिलाए और 4 हजार 300 बच्चे शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें