शिवपुरी - स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाल सिंह चौहान का निधन , प्रशासन के अधिकारियों ने पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रृद्धांजलि

जिले के वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी श्री लाल सिंह चौहान का रविवार की रात को निधन हो जाने के कारण जिला प्रशासन ने शोक संवेदना व्यक्त कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वण् श्री लाल सिंह चौहान का रविवार की रात्रि में निधन हो जाने पर कलेक्टर श्री राजीव दुबे, अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, तहसीलदार श्री एल के मिश्रा ने स्व. श्री चौहान के निवास स्थान पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से प्रार्थना की कि मृत आत्मा को शांति देते हुए इस दुःख की घड़ी में परिजनों को सहन करने की शक्ति दें। शासन की ओर से स्वण्श्री लाल सिंह चौहान के परिजनों को सम्मान निधि की राशि भी दी गई। स्व. श्री लाल सिंह चौहान का स्थानीय मुक्तिधाम झांसी रोड़ पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके ज्येष्ठ पुत्र श्री नारायण सिंह चौहान ने मुखाग्नि दी। स्व. श्री चौहान 113 वर्ष के थे। 

जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से स्व. चौहान के पार्थिव शरीर पर कलेक्टर श्री राजीव दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री यूसुफ कुर्रेशी, अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य, तहसीलदार श्री एल के मिश्रा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुलिस श्री शर्मा, रक्षित निरीक्षक श्री अरविंद सिंह सिकरवार आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। इस मौके पर पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मुक्तिधाम पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रेमनारायण नागर, नगर पालिका शिवपुरी के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, कोलारस विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री राम सिंह यादव आदि ने पुष्प मालाए अर्पित कर स्व. श्री चौहान को श्रृद्धांजलि दी।
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें