शिवपुरी - योग दिवस की तैयारियों को लेकर संगोष्ठी संपन्न

शिवपुरी। स्थानीय वीर सावरकर पार्क में एक संगोष्ठी का आयोजन अवतार स्मृति शिक्षा एवं कल्याण समिति द्वारा आयुष मंत्रालय के योग प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के दिशा निर्देशों के अनुसार संगोष्ठी का आयोजन प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक किया गया। जिसमें अंतर्र्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने तथा योग दिवस कार्यक्रम के पश्चात एक कार्यशाला का आयोजन को लेकर संगोष्ठी में चर्चा की गई। संगोष्ठी की अध्यक्षता रघुवीर पाराशर ने की। कार्यक्रम की तैयारियों पर रूप रेखा संस्था प्रमुख वीरेन्द्र हर्षाना ने रखी तथा सभी यौगिक साथियों के साथ संवाद स्थापित कर भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रकाश डाला जिसमें गायत्री परिवार, पंतजलि योग केन्द्र के पदाधिकारियों ने सिरकत की। तथा सभी प्रशिक्षकों की सहभागिता रही। संस्था प्रमुख वीरेन्द्र सिंह हर्षाना ने कार्यक्रम को सफल बनाने सभी से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने चार स्थानों पर चल रहे योग शिविरों के प्रतिभागी को मुख्य कार्यक्रम में 21 जून को बैज व वेनर के साथ प्रशिक्षकों के साथ उपस्थित रहने की अपील की। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर के पश्चात प्रात: 9 बजे से 1 बजे तक एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें चार सत्र होंगे। प्रथम सत्र में सम्मान समारोह द्वितीय सत्र प्रेक्ट्रीकल योग तृतीय सत्र बीमारियों पर डॉक्टरों के पेनल का सम्बोधन चतुर्थ सत्र में (समस्याओं का समाधान तथा रोग उपचार पर चर्चा की जाएगी)कार्यक्रम के अंत में शिविरों के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रों का वितरण राष्ट्रगान के साथ समापन सत्र होगा। संस्था ने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम शामिल होने की अपील की है। इस मौके पर आनंद शर्मा, महेश ओझा, दुर्गा प्रसाद ग्वाल, कैलाशनारायण, भूपेन्द्र तीतबिलासी, बृजेश कुशवाह, राजेश प्रजापति, रघुवीर पाराशर, मंगल रावत, दौलतराम गुर्जर, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें