अब एमपी में संघ बनेगा मंत्रियों व कार्यकर्ताओं के बीच सेतु !

जल्द ही मध्यप्रदेश के मंत्रियों की न सिर्फ कार्यशैली बदलेगी बल्कि उनके काम में तेजी,  चेहरे पर मुस्कराहट, मंत्रियों का परफेक्ट स्टाफ, निर्धारित काम और समय तय होगा ! मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के मंत्रियों के पास अब प्रशिक्षित स्टॉफ रहेगा, जिनको प्रशिक्षण संघ के द्वारा दिया जाएगा ! यह सब मंत्रियों को विवादों से दूर, क्रियाशील और कुशल बनाने के लिए है ! इस स्टाफ के द्वारा कार्यकर्ताओं और मंत्रियों के बीच की दूरी को कम करने का काम किया जाएगा ! इसके अतिरिक्त इस स्टाफ पर समय पर काम पूरे करने एवं जनता से माननीयों का संवाद बढ़ाने का भी जिम्मा होगा ! सूत्रों के अनुसार संघ की विंग से आने वाला ये प्रशिक्षित स्टाफ मंत्रियों का कार्य प्रबंधन, समय प्रबंधन और रिलेशन प्रबंधन का कार्य देखेगा !

जानकारी के अनुसार बीजेपी के नए संगठन महामंत्री सुहास भगत ने इस पूरी योजना की रूपरेखा भी तैयार कर ली है ! मंत्रियों के पूरे स्टाफ की जानकारी तलब कर योजना पर अमल की शुरुआत भी कर दी गई है, वैसे बीजेपी में ये परंपरा नई नहीं है ! कप्तान सिंह सोलंकी हों या माखन सिंह, दोनों ने संगठन महामंत्री रहते हुए सरकार पर नियंत्रण रखा था ! कहा जाता है कि अरविंद मेनन के समय ये डोर थोड़ी ढीली हो गई थी ! सुहास भगत अब उसी डोर को फिर कसने जा रहे हैं ! हाल के दिनों में मंत्रियों को लेकर विवादों और शिकायतों की फेहरिस्त जिस तरह लंबी होती जा रही है, उसे देखते हुए इस एक्सरसाइज को जरुरी भी समझा जा रहा है !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें