पॉलीथीन में सामान देते हुए व्यापारी से वसूला गया अर्थदंड

देवास कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने पूर्व में निर्देश दिए थे कि माताजी की टेकरी पर कोई भी व्यापारी पॉलीथीन में सामग्री नहीं देगा। जो भी व्यापारी अगर टेकरी पर पॉलीथीन में सामाग्री देगा, उस पर कार्यवाही की जाएगी। आज बुधवार को एसडीएम सारिका भूरिया ने निरीक्षण के दौरान माताजी की टेकरी के रपट मार्ग पर व्यापारी आनंद चुनारा को पॉलीथीन में सामान देते हुए पकड़ा। इस दौरान एसडीएम के निर्देश पर व्यापारी आनंद पर 500 रुपए का अर्थदंड वसूला गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार मधु नायक, प्रीति भिसे एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें