शिवपुरी मिशनरी स्कूल धर्मान्तरण मामला - एबीवीपी शिवपुरी ईकाई ने किया जोरदार प्रदर्शन, की कड़ी कार्यवाही की मांग

शिवपुरी - बीते दिनों शिवपुरी में मिशनरी स्कूल सेंट बेनेडिक्ट स्कूल में एक हिन्दू परिवार को पास करने के एवज में ईसाई धर्म अपनाने को दवाब बनाने का मामला सामने आने से सनसनी की स्थति उत्पन्न हो गयी है ! इस मामले के सामने आते ही पीढित बालक और उसके परिवार को न्याय दिलवाने हेतु कई संगठन सक्रीय हो चुके है ! इसी क्रम में आज विद्यार्थियों के हित में कार्य करने वाले संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की शिवपुरी इकाई ने मूसलाधार बारिश के बीच मिशनरी स्कूल पहुँच कर दमदार प्रदर्शन किया !

अखिल भारतीय विघार्थी परिषद ने आज छात्र को गुमराह कर धर्म परिवर्तन करने व छात्र को परेशान करने पर अभाविप ने 1 घंटे तक मूसलाधार बारिश की परवाह न करते हुए प्रदर्शन कर आपीसी सेक्सन 153A के तहत तुरंत कारवाही करने कि मांग की !

यह है मामला 

छात्र अंकित शार्मा कक्षा 7 का छात्र जिसे विघालय द्वारा परेशान करने के बाद उसे पास होते हुए भी उसकि फेल की टी सी मात्र इसलिए पकड़ा दी थी क्यूंकि उसने अपने धर्म को छोड़ को ईसाई धर्म को अपनाने से इनकार कर दिया था ! 

एबीवीपी ने दी चेतावनी

छात्र हित मे आज एबीवीपी ने चेतावनी दे कर तुरंत कारवाही करने कि मांग की ! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन भी सेंट बेनेडिक्ट स्कूल पहुच गया जिसके पश्चात एबीवीपी के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर तुरंत कार्यवाही की मांग की ! इस विरोध प्रदर्शन मे एबीवीपी के विभाग संयोजक आशीष बिंदल, व्यवस्था प्रमुख नवनीत सैन,जिला संयोजक मयंक दीक्षित,नगर मंत्री विवेक उपाध्याय, SFD प्रमुख राहुल पडरया,जय शर्मा,अमित दुबे, अर्पण शर्मा, अभिषेक चतुर्वेदी, सुमित दुबे, अंशुल माहोर के साथ सैकड़ों प्रदर्शनकारी उपस्थित थे !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें