शिवपुरी - बच्चों ने फोड़ी मटकी, मनाई जन्माष्टमी

शिवपुरी- जन्माष्टमी पर्व को लेकर नगर में अनेकों आयोजन किए जाने की तैयारियां अंतिम चरण में है वहीं दूसरी ओर शहर के कई स्कूलो में जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर बच्चों में उत्सुकता देखी गई। शहर के बचपन प्ले स्कूल परिसर में जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर बच्चों ने मटकी फोड़ी और खूब-मावा मिश्री का प्रसाद मिलकर बांटकर खाया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक ऋषि कुमार पाण्डे ने बताया कि ईश्वर के प्रति श्रद्धा का भाव बच्चों में भी आए और वह स्वयं भी ईश्वरीय अवतार होते है ऐसे में श्रीकृष्ण जन्मोत्सवी रूपी जन्माष्टमी का पर्व बच्चों के लिए विशेष रूप से विद्यालय में आयोजित किया गया जहां छोटे-छोटे नन्नें-मन्नें बच्चों ने कृष्ण जन्मोत्सव का रूप धारण कर अपने ग्वाल वालों के साथ नृत्य किया तो वहीं मटकी फोड़ कर मावा-मिश्री का प्रसाद भी खूब चखकर खाया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन ने भी बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताऐं आयोजित की जिसमें विजयी प्रतिभागियों को टॉफी, खिलौने व अन्य पुरूस्कार बांटे। इस दौरान स्कूली बच्चों के शिक्षकों ने भी मिलकर जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें