शिवपुरी - पतंजलि योग समिति ने मनाया जड़ी-बूट दिवस

शिवपुरी- योग से निरोग शरीर पर आधारित योग को प्रोत्साहन देने वाली संस्था पतंजलि योग समिति जिला शिवपुरी द्वारा पतंजलि प्रबंधन के आचार्य बालकृष्ण के जन्मोत्सव को योगाचार्य बाबा रामदेव ने जड़ी-बूटी दिवस के रूप में घोषित किया है। इसी क्रम में आचार्य बालकृष्ण का जन्मोत्सव 4 अगस्त को जड़ीबूटी दिवस के रूप में मनाया गया। स्थानीय फिजीकल गायत्री मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति प्रभारी श्रीमती अर्चना अग्रवाल के नेतृत्व में यह दिवस मनाया गया जिसमें समिति की अन्य महिलाओं श्रीमती छाया चितले, कुं.नेहा चितले, श्रीमती सपना जैन, अनिता मिश्रा, लीला चंदौरिया, गौरा बाई, छोई बाई व केशर गौड़ सहित आदि महिलाऐं उपस्थित रहीं इन महिलाओं ने सर्वप्रथम गायत्री मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया तत्पश्चात उपयोगी जड़ी-बूटियों का वितरण किया। इन जड़ीबूटियों में ग्लो, ग्वारपाठा, पथरचटा आदि के पौधे आचार्य बालकृष्ण जन्मोत्सव स्वरूप में बांटे गए। इन पौधों की उपयोगिता एवं इसके महत्व के बारे में भी लोगों को बताया गया। इसके अलावा पतंलि योग समिति द्वारा प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे से 7 बजे तक गायत्री मंदिर फिजीकल रोड़ शिवपुरी पर नि:शुल्क योग प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में पतंजलि योग समिति द्वारा शहर के मॉर्डन स्कूल में पांच दिवसीय योग शिविर का समापन 5 अगस्त को होगा

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें