शिवपुरी - धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया कल आयेंगी

शिवपुरी, 03 अगस्त 2016/ प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया 04 अगस्त 2016 को दो दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी आयेगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती सिंधिया 04 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे वन विभाग द्वारा 18 वटालियन, एस.ए.एफ में प्रभारी मंत्री के साथ आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगी। प्रातः 11 बजे ईको फे्रंडली मूर्ति निर्माण के संबंध में होटल पी.एस.रेसीडेंसी में आयोजित कार्यशाला में सम्मिलित होंगी। दोपहर 12 बजे कालियामर्दन मंदिर के जीर्णोद्वार कार्य का भूमिपूजन एवं धर्मशाला निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगी। दोपहर 01 से 02 बजे तक आरक्षित समय के उपरांत दोपहर 02 बजे सिद्धेश्वर मंदिर शिवपुरी में जीर्णोद्वार कार्य का निरीक्षण एवं लाॅयन्स क्लब द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेंगी। अपराह्न 03 बजे नवग्रह मंदिर शिवपुरी में मंदिर जीर्णोद्वार कार्य का भूमिपूजन करेंगी। अपराह्न 04 बजे सर्किट हाउस शिवपुरी में भाजपा ग्रामीण मण्डल शिवपुरी की बैठक में भाग लेंगी। 

खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया 05 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे भाजपा पार्षद एवं भाजपा नगर मण्डल शिवपुरी के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगी। प्रातः 11.30 बजे मानस भवन में उज्जवला योजना अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शनों का वितरण करेंगी। दोपहर 01 से 02 बजे तक आरक्षित समय के उपरांत दोपहर 02 बजे कम्यूनिटी हाॅल, गांधी पार्क मैदान में ग्रामीण आजीविका मिशन से स्वसहायता समूह की महिलाओं को चैक वितरण करेंगी। अपराह्न 03 बजे श्री विट्ठल रूकमणी मंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर एवं श्री गरूण गोविंद मंदिर के जीर्णोद्वार कार्य का निरीक्षण करेंगी। इसके बाद अपराह्न 04.15 बजे शिवपुरी से झांसी के लिए प्रस्थान करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें