शिवपुरी - स्कूली बच्चों को बताया रक्षा सूत्र का महत्व

शिवपुरी- भाई-बहिन के पवित्र त्यौहार को बच्चो के बीच मनाकर संदेश दिया गया कि भाई रक्षाबंधन के पर्व पर अपनी बहिन की हर प्रकार से रक्षा करेगा। इसके लिए खेल-खेल के माध्यम से बच्चों के जानकारियां भी दी गई। स्थानीय बचपन प्ले स्कूल के इन होनहार बच्चों का मनोबल बढ़ाया विद्यालय प्रबंधन के प्राचार्य ऋषि पाण्डे व श्रीमती सुषमा पाण्डे ने जिन्होने मिलकर बच्चों को भाई के दाहने हाथ की कलाई पर राखी बांधना, तिलक लगाना, चावल लगाकर उसकी आरती करना और नारियल देकर रक्षा के सूत्र के रूप में बहिन की रक्षा का संकल्प लेना, यह विधि संपन्न होने पर भाई उपहारस्वरूप बहिन को रक्षा के संकल्प के साथ-साथ उपहार भी प्रदान करें। ऐसे विधि व मंचन इन नन्हें-मुन्ने बच्चो के बीच कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ में जूही खान, श्रुति धुलिया, रानी शर्मा, काजल शर्मा व दिव्या तिवारी आदि ने सहयोग प्रदान किया

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें