शिवपुरी - आर्य समाज शिवपुरी ने घर-घर और जन-जन तक पहुँचाया वेदों का प्रचार

शिवपुरी- वेदों के ज्ञान को चहुंओर प्रकाशमान किया जाए इसे लेकर आर्य समाज शिवपुरी द्वारा वेद प्रचार सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान आर्य समाज की अलग-अलग टोलियां नगर के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर और जन-जन के बीच आर्य समाज की पद्वति और यज्ञ करने का संदेशरूपी प्रचार पहुंचाया जा रहा है जिसमें प्रचार सामग्री के रूप में आमजन व घर पहुंचे परिजनो को यज्ञरूपी पुस्तक नि:शुल्क भेंट कर उन्हें यज्ञ करने की विधि व उससे होने वाले लाभान्वित पद्वतियों के बारे में बताया जा रहा है। 

स्थानीय आर्य बन्धु गगन अरोरा के निवास पर आर्य समाज की माता-बहिनें श्रीमती अंजू भसीन, श्रीमती अंजू अग्रवाल, श्रीमती ऋतु नागपाल, श्रीमती आरती चावला, श्रीमती नीता ढींगरा, श्रीमती मधु मदान, श्रीमती भावना हरियाणी, श्रीमती निधि हरियाणी, श्रीमती कल्पना गांधी, श्रीमती सीमा अरोरा, श्रीमती रीटा सिंघल आदि एकत्रित हुई और संपूर्ण आदर्श नगर, राघवेन्द्र नगर, खेड़ापति कॉलोनी, गौतम विहार, श्रीराम कॉलोनी, झांसी तिराहा व डॉ.मोघे वाली गली में वेदों का प्रचार किया तत्पश्चात आर्य समाज के पुरूष साथियों ने स्थानीय एचडीएफसी बैंक पर आर्य समाज के वरिष्ठजन समीर गांधी, धर्मेश अरोरा, विशाल भसीन, हनी हरियाणी, देवेन्द्र गुप्ता, नमन विरमानी, साकेत शर्मा, सचिन सोनी, कपिल मंगल, मनोज अग्रवाल, रवि माटा, गौरव हरियाणी, सर्वेश अरोरा, गगन अरोरा, मक्खन शाक्य, गौरव अग्रवाल, इन्द्रजीत (बिल्लू)चावला, दयाशंकर गोयल आदि ने मिलकर संपूर्ण नगर के विभिन्न कॉलोनियों व क्षेत्रों में पहुंचे, जिसमें राजेश्वरी रोड़ से कोर्ट रोड़, महावीर नगर, बैंक कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, विवेकानन्द कॉलोनी, मोहनी सागर कॉलोनी में घर-घर वेदों का संदेश पहुंचाया गया। आगामी 4 सित बर को विशाल यज्ञ स्थानीय आर्य समाज मंदिर में प्रात: 8:30 बजे किया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक लोगों से यज्ञ में शािमल होने की अपील की गई है यह यज्ञ घर में सुख-शांति, समृद्धि और यश-वैभव प्रदान करने वाला है इसलिए आर्य समाज हर घर में यज्ञ कराकर वैदिक विधियों को बताकर उन्हें घर-घर पहुंचाने का संदेश दे रहा है

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें