शिवपुरी - श्रीराधा-कृष्ण मंदिर पर भव्य जन्माष्टमी जन्मोत्सव आज आर्केस्ट्रा, भजन व जन्मोत्सव पर होगी रंगीन आतिशबाजी

शिवपुरी- भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर यादव समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम स्थानीय श्रीराधा-कृष्ण मंदिर यादव समाज पर आज 25 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित किए जाऐंगें। युवा यादव महासभा के जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह यादव(बंटी भैया)ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े उत्साह के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व यादव समाज द्वारा मनाया जाएगा। कार्यक्रम में दूरस्थ अंचल से आने वाले धर्मप्रेमीजनों के लिए संगीतमय ऑर्केस्ट्रा व भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर ढोल-ताशे, नगाड़ा व रंगीन आतिशबाजी के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान मंदिर पर पालन में भगवान् के स्वरूप को रख उसकी आरती व विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाएगी। अंचल भर के समस्त यादव समाज एवं धर्मप्रेमीजनों से आग्रह है कि देर शाम 6 बजे से स्थानीय श्रीराधा-कृष्ण मंदिर पर आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव में सपरिवार शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें और प्रभु के दर्शन कर जन्मोत्सव में भाग लें। 

उत्साह व उल्लास के साथ ग्वाल समाज मनाएगा जन्माष्टमी का त्यौहार

ग्वाल समाज शिवपुरी द्वारा जन्माष्टमी के पर्व को लेकर उत्साह व उल्लास का वातावरण है। ग्वाल समाज के प्रवक्ता राजू ग्वाल द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्वाल समाज की लुधावली, घोसीपुरा, ठकुरपुरा सहित बदरवास, करैरा व नरवर में अलग-अलग रूप से जन्माष्टमी का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इन सभी ग्वालटोलियों में मटकी फोड़ प्रतियोतिा, भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, रात्रि जागरण के साथ अन्य कार्यकम भी आयोजित किए जाऐंगें। ग्वाल टोलियों मे स्थित मंदिर परिसर में भगवान का अभिषेक, पूजन व फलाहार के साथ प्रसाद भी जन-जन को वितरित किया जाएगा। 

श्रीराधा-रमण मंदिर पर भी होंगे विभिन्न आयोजन

भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर श्रीराधा-रमण मंदिर पुरानी शिवपुरी पर भी धर्मप्रेमीजनों द्वारा भजन संध्या, भगवान का दरबार सजेगा साथ ही महिलाओं के गीत व अन्य धार्मिक आयोजन भी होंगें। आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां कर ली गई है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के समय भगवान को मावा-मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। 

गौशाला सेवा समिति भी मनाएगी जन्माष्टमी 

गौशाला सेवा समिति द्वारा सायं 6 बजे गौशाला स्थित शास.विद्यालय में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व भजन संध्या का आयोजन भी होगा। गौशाला सेवा समिति के सदस्य मुकेश-श्रीमती सुषमा गोयल, मुकेश-श्रीमती अल्का जैन, आलोक-श्रीमती राज बिन्दल, जयदीप-सुरेखा माहेश्वरी, राकेश-श्रीमती रूचि जैन, नरेश चौहान, मनोज बजरंगी, दीपक-श्रीमती कुमुद अग्रवाल, श्रीमती नीलम अरोरा, श्रीमती स्नेहलता अग्रवाल आदि ने अधिक से अधिक लोगों से जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होकर आर्केस्ट्रा के माध्यम से धर्मलाभ लें और रात्रि श्रीकृष्ण जन्म पर उत्साह के साथ भगवान के जन्म का उल्लास मनाऐं। इस दौरान धर्मप्रेमीजनों में प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें