क्या सुनंदा पुष्कर की मौत के रहस्यों पर से पर्दा उठने का समय आ गया है ?

एंबेडेड छवि की स्थायी लिंक
कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत के दो वर्ष बाद, मामले की तह तक पहुँचने के लिए एक विशेष जांच दल अमरीका पहुँच रहां है ! स्मरणीय है कि 51 वर्षीय सुनंदा पुष्कर 2014 में एक लक्जरी होटल के सूट में मृत पाई गई थीं ! मौत के कुछ समय पूर्व अपने पति शशि थरूर के साथ संबंधों को लेकर उनकी पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से फोन पर तीखी तकरार हुई थी ! तब से ही यह मामला हत्या और आत्महत्या की थ्योरी में झूल रहा है !

एम्स के डाक्टरों ने जब मौत का कारण बने जहर का पता लगाने में असमर्थता जाहिर की तब सुनंदा का बिसरा वाशिंगटन एफ़बीआई की लेब में जांच के लिए भेजा गया था !

अब विशेष जांच टीम का वाशिंगटन जाना अनेक कयासों को जन्म दे रहा है ! क्योकि इसके पूर्व मामले से जुड़े अनेक लोगों के पोलीग्राफिक टेस्ट के द्वारा सुनंदा की मौत की कड़ियाँ जोड़ने के प्रयत्न हो चुके हैं ! ऐसा माना जा रहा है कि, अब सुनंदा पुष्कर की मौत के रहस्यों पर से पर्दा उठने का समय आ गया है !

सुनंदा पुष्कर को लेकर विशेष पठनीय सामग्री –

सुनंदा पुष्कर की ह्त्या - सुन्दर ग्रामीण बाला की शोकांतिक जीवन यात्रा

आखिर कौन है मेहर तरार ?


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें