भोपाल - परख वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग 2 सितम्बर को

मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा की अध्यक्षता में 2 सितम्बर को परख वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग होगी। श्री डिसा कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुबह 11 बजे से मंत्रालय के एनआईसी कक्ष से सभी संभागायुक्त और कलेक्टर से चर्चा करेंगे।

कॉन्फ्रेंसिंग में कानून व्यवस्था, मुद्रा योजनाओं, रोजगार योजनाओं, आँगनवाड़ी एवं स्कूल में आधार योजना, मध्यप्रदेश जिला खनिज प्रतिष्ठान नियम, उज्जवला योजना की प्रगति, पेंशन हितग्राहियों के डेटा आधार सीडिंग, बैंक बचत-खाता एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी को समग्र पेंशन पोर्टल पर दर्ज एवं त्रुटि-रहित करने और एलईडी बल्ब डिस्ट्रीब्यूशन की समीक्षा की जायेगी। कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डीआईसी के जनरल मैनेजर एवं विषय से संबंधित अधिकारी को भी जिला एनआईसी केन्द्र में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें