ग्वाल समाज द्वारा विराट दंगल प्रतियोगिता 23 को

पुरातन संस्कृति को बनाए रखने का अनूठा कार्य बीते 38 वर्षों से ग्वाल समाज की ग्वालटोली सागर द्वारा किया जाता रहा है इसी क्रम में पुन: विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 23 सित बर को स्थानीय श्रीराम अखाड़ा, रानीपुरा झांसी रोड़ पर प्रात:11 बजे से आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक व भारतीय पद्वति कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष दुलारे उस्ताद को दंगल क्षेत्र का महारथी माना जाता है और इस पुरातन संस्कृति को बचाए व बनाए रखने में अपना अभिन्न योगदान देते है यह उनके द्वारा लगातार 38वां आयोजन है इस दंगल प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों की कुश्तियां होगी। 

भारतीय पद्वति के अनुसार होने वाली इस प्रतियोगिता में सभी पहलवानों, उस्तादों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है। इस पहलवानी में अभी तक सागर, बीना, मुंगावली, ललितपुर, झांसी, बबीना, दमोह, शाहगढ़, नीमच मथुरा आदि क्षेत्रों के पहलवानों ने अपना पंजीयन कराकर अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है इसके अलावा अन्य पहलवान भी प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। इसके लिए आयोजक कमेटी सागर के संयोजक दुलारे उस्ताद 9926347085, हीरा पहलवान 09575605880 व रोशन यादव 9179330111 पर संपर्क कर सकते है। 

कार्यक्रम के आकर्षण सांसद लक्ष्मीनारायाण यादव, विधायक प्रदीप लारिया, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, फूलसिंह राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष राहतगढ़ सहित अ.भा.ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन ग्वाल, संयोजक आर.के.हांस, सह संयोजक धर्मपाल सिंह तालपुरा, उपाध्यक्ष शेरसिंह, प्रवक्ता राजू ग्वाल, युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष यश ग्वाल, महासचिव सुन्दर ग्वाला, संजीव ग्वाल, उप्र इकाई प्रदेशाध्यक्ष सूरज ग्वाल, झांसी युवा इकाई अध्यक्ष कोमल सिंह व सागर के ही श्याम पचौरी, लखन, महेश आदि सहित अन्य बाहर से अतिथिद्वय पधारेंगें। विजयी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा जिसमें नगद राशि, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर आयोजन समिति द्वारा स मानित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें