गरीबों के लिये कम लागत के मकान डिजाइन करें आर्किटेक्ट्स – मुख्यमंत्री श्री चौहान



आर्किटेक्ट्स धनवान लोगों के लिये तो घर बनाते ही हैं अब वे गरीबों के लिये भी कम लागत के मकान डिजाइन करें। प्रदेश सरकार सभी गरीबों को अपना घर बनाने में हर संभव मदद कर रही है। अगले दो वर्ष में प्रदेश में गरीबों के लिये 8 लाख मकान तैयार किये जायेंगे। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में आर्किटेक्ट्स से कही। मुख्यमंत्री ने इंदौर, भोपाल और ग्वालियर के जाने-माने आर्किटेक्ट्स को सम्मानित भी किया। उन्होंने प्रदेश के आर्किटेक्ट्स की जानकारी देने वाली पुस्तक 'ल्यूमिनेरीज' का विमोचन भी किया। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सबके लिये आवास उपलब्ध कराने का मिशन प्रारंभ किया है। प्रदेश सरकार भी यह प्रयास कर रही है कि प्रदेश में जन्म लेने वाले हर व्यक्ति को उसके घर के लिये जमीन उपलब्ध करवायी जाए।  कार्यक्रम में डॉ. भरत अग्रवाल तथा श्री कल्पेश याज्ञनिक भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें