अशोक नगर - मूर्ति विसर्जन के संबंध में कलेक्टर ने किया तालाब का निरीक्षण

आगामी त्योहारों पर विमान एवं झांकियों के विसर्जन के संबंध में पछाड़ीखेड़ा रोड स्थित तुलसी सरोवर तालाब का कलेक्टर श्री बी.एस. जामोद ने 10 सितम्बर 2016 को प्रातः 11 बजे निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान अपर जिलादण्डाधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री अनिल कुमार चांदिल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पी.के.सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्री जामोद ने निर्देश दिये हैं कि बैक वाटर टेंक में ही मूर्तियां विसर्जित की जाएगी, इस हेतु नगरपालिका अधिकारी मूर्ति विसर्जन हेतु बेस्ट वियर के पास 60 बाय 80 का विर्सजन कुण्ड खुदवाया जाए, जिससे तालाब का पानी मूर्तियों के उपयोग में आये केमिकल से गंदा न हो। कुण्ड के चारों ओर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था बनायें रखें, जिससे मूर्ति विसर्जन के समय किसी भी प्रकार की दुघर्टना घटित न हो। डोल ग्यारस विहार हेतु तालाब के आसपास की सफाई कराई जाए तथा तालाब के अन्दर तीन फिट गहराई पर बेरीकेट लगाये जावें, इसके लिए लोक निर्माण विभाग से सहयोग लेते हुए बेरीकेट कराया जाए। साथ ही जिस रास्ते से विमान निकाले जावेंगे उस मार्ग की साफ सफाई करायें तथा गड्डों को चूरी डालकर सड़कों को दुरूस्त किया जाए। पछाड़ीखेड़ा रोड पर फुट ओवर ब्रिज से शंकर जी के मंदिर तक मेटी विछवाई जाए, ताकि विमान निकलते समय श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। विमानों के विसर्जन के समय यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने एवं विमानजी के चबूतरों का निरीक्षण कर दर्शन हेतु महिलाओं एवं पुरूष श्रद्धालुओं को पृथक -पृथक पक्तियों में व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। 

कलेक्टर श्री जामोद ने आगामी डोलग्यारस एवं गणेश विसर्जन को देखते हुए शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया। भ्रमण दौरान सुभाष गंज, हनुमान मंदिर, मेन मार्केट, स्टेशन रोड, गांधी पार्क आदि प्रमुख मार्गो का निरीक्षण कर तत्समय यातायत व्यवस्था हेतु संबंधितों को निर्देश दिये।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें