शिवपुरी - पंडित दीनदयाल जयंती से गांधी जयंती सप्ताह सेवा कार्य करेगी भा.ज.पा

एकात्म मानवाद के प्रणेता भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती शताब्दी वर्ष के शिवपुरी भाजपा जिला पर्यवेक्षक वेदप्रकाश शर्मा ने सभी मण्डल प्रभारियों को अपने प्रभार के मण्डलों में बैठकें आयोजित कराने हेतु निर्देशित किया है कि आगामी 25 सित0 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती से 2 अक्टू0 गांधी जयंती तक भाजपा सेवा कार्य कर मनायेगी। इस तारतम्य में 22 सित0 को मण्डल अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी के साथ बैठककर उक्त सप्ताह के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाकर उनका प्रभारी नियुक्त करें व 25 सित0 को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती मनाई जाये उक्त मतदान केन्द्र के प्रभारी की सूची में मोबाइल नम्बर, ग्राम केन्द्र संयोजक, बीएलए 2 , मतदान केन्द्र प्रभारी की सूची आवश्यक रूप से 23 सितम्बर तक भाजपा कार्यालय पहुंचाये। प्रत्येक मतदान केन्द्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय से जुडा साहित्य पहुंचाये। उक्त आशय की जानकारी भाजपा जिला कार्यालय से दी गई। 

साथ ही प्रत्येक मण्डल केन्द्र पर 25 सित0 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती का कार्यक्रम भी आयोजित करना है जिसमें सांय 4 बजे से कार्यकर्ता का एकत्रीकरण 4.10 मि. से 5 बजे तक मुख्य वक्ताओं पंडित दीनदयाल जी के जीवन के पहलुओं पर उदबोधन सांयकाल 5 से 6 बजे मान. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उदबोधन का सीधा प्रसारण को देखने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें साथ इस कार्यक्रम में जनसंघ के कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जावेगा।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें