शिवपुरी - शिक्षकों से गैर शिक्षिकीय कार्य कराना उचित नहीं : डॉ.विरही

शिवपुरी- आज का समय शिक्षकों के लिए बड़ा कठिन समय है जहां उन्हें शिक्षा देकर बच्चों का भविष्य तैयार करना है तो वहीं दूसरी ओर इन्हीं शिक्षकों से अन्य कार्य कराए जा रहे है जो कि न्यायोचित नहीं है शिक्षक तो भविष्य निर्माता है इसलिए शासन-प्रशासन को चाहिए कि वह शिक्षकों से गैर शिक्षकीय कार्य ना कराऐं वरन् शिक्षा के नैतिक कर्तव्य को समझते हुए शिक्षकों को इस तरह के कार्यों से दूर रखें। शिक्षकों की यह पीड़ा और शिक्षकीय दायित्व का बोध कराया प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ.परशुराम शुक्ल विरही ने स्थानीय शा.मा.विद्यालय क्रमांक 01 में समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान संस्था अध्यक्ष संजय गौतम, सचिव गोपिन्द्र जैन, लायनेस सेन्ट्रल अध्यक्षा श्रीमती संगीता रन्गढ़, सचिव श्रीमती स्वीटी जैन आदि सहित क्लब के अन्य पदाधिकारि व सदस्यों ने मिलकर शिक्षाविद् साहित्यकार डॉ.विरही का शॉल-श्रीफल और स मान पत्र प्रदान कर स मानित किया।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए लायन्स सेन्ट्रल अध्यक्ष संजय गौतम ने स्कूल के बच्चों की साफ-सुथरी, अनुशासित होने, कंप्यूटर लैब युक्त विद्यालय होने पर खुशी जाहिर की और बच्चों को बेझिझक अपनी समस्याऐं बताने के लिए प्रेरित किया ताकि वह अपने शिक्षकों को को इन समस्याओं से अवगत कराऐं। श्री गौतम ने कहा कि शिक्षक मार्गदर्शक भी होता है, सच्चा गुरू हमेशा अपने शिष्य की भलाई के बारे में सोचता है। सम्मान समारोह में सबसे पहले लायन्स व लायनेस क्लब सेन्ट्रल एवं स्कूल स्टाफ ने डॉ.विरही से आर्शीवाद लेकर उन्हें शॉल-श्रीफल व स मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में वयोवृद्ध सम्मानीय श्रीमती शमां छिब्बर का सम्मान भी किया जिनकी अस्वस्थता के चलते यह सम्मान लायन्स व लायनेस साथियों ने उनके निवास पर पहुंचकर प्रदान किया। 

शिक्षक दिवस पर लायन्स क्ल्ब सेन्ट्रल द्वारा विद्यालय के शिक्षकों राजेश शर्मा प्रधानाध्यापक व शिक्षक भगवती प्रसाद शर्मा, श्रीमती कल्पना सिकरवार, श्रीमती संध्या शर्मा, श्रीमती ज्योति भार्गव, श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव, कैलाश नारायण शर्मा व हरिराम मिश्र का शॉल-श्रीफल एवं स मान पत्र प्रदान कर स मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के पूर्व प्रांतपाल राजेन्द्र गंगवाल,रामशरण अग्रवाल, डॉ.भगवत बंसल, डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, भारत त्रिवेदी, अशोक रन्गढ़, धर्मेन्द्र जैन, लायनेस प्रांतपाल रागिनी गंगवाल, शाि अग्रवाल, बिन्दु छिब्बर आदि उपस्थित रहे। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर शिक्षक दिवस के आयेाजन को सफल बनाया। संचालन अशोक रन्गढ़ ने जबकि आभार प्रदर्शन गोपिन्द्र जैन द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें