शिवपुरी - आठ माह से बिजली विहीन है ग्राम जाफरपुर

शिवपुरी- जिले के पोहरी विकासखण्ड क्षेत्रांतर्ग आने वाली बैराढ़ तहसील के ग्राम जाफरपुर के ग्रामीणजन बीते 8 माह से बिजली के दर्शन को तरस गए है। लगभग एक हजार की आबादी वाले इस ग्राम में मूलभूत सुविधाओं को ग्रामीणजन तरस रहे है। यहां आठ माह से बिजली का ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है जिसे सुधरवाने के लिए कई बार ग्रामीणजनों ने पोहरी विद्युत केन्द्र व जिला मुख्यालय पर भी शिकायत की लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। 

ग्राम जाफरपुर के ग्रामीणजन श्रीलाल कुशवाह, तेजसिंह यादव, कल्याण आदिवासी, बृजेश रावत, हरि जाटव, हरचरण जाटव ने शिकायती आवेदन में बताया कि उनके ग्राम में 8 माह से बिजली व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है यहां पर एक विद्युत ट्रांसफार्मर था जो कि फुंका पड़ा है और इसे अब तक कई बार शिकायत के बाद भी सुधारा नहीं गया। इस ग्राम मे अधिकांशत: बीपीएल परिवार निवास करते है और ग्रामीणजनो को विद्युत ना मिलने से वह रोजमर्रा व खेत-खलिहान के कामों को लेकर काफी परेशान है। इस समस्या के निदान के लिए ग्राम जाफरपुर के ग्रामीणजनों ने क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती सहित जिला प्रशासन से ग्राम में फुंके पड़े विद्युत ट्रांसफार्मर को सुधार कर विद्युत व्यवस्था में बहाली की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें