हर्षवर्धन सिंह रघुवंशी, मिस्टर इंडिया मैन हंट 2016, बेस्ट स्किन मैन हंट 2016

शिवपुरी के युवाओं की और से आज फिजिकल स्थित स्थानीय लाल कोठी पर देश की राजधानी में आयोजित मिस्टर इंडिया मैन हंट 2016 के कार्यक्रम में टॉप टेन प्रतिभागी एवं बेस्ट स्किन मैन हंट 2016 का अवार्ड पाने बाले भाई शिवपुरी के युवा हर्षवर्धन सिंह रघुवंशी का अभिनन्दन किया गया ! डॉ एसपीएस रघुवंशी के पुत्र हर्षवर्धन का सारे राजनीतिक एवं सामजिक संस्थाओं के युवा बीजेपी अध्यक्ष श्री भानु दुबे, कांग्रेस अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ लढ़ा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय गुप्ता, शिवसेना जिलाध्यक्ष श्री पप्पू शिवहरे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक श्री मयंक दीक्षित सहित हर्षवर्धन के माताजी पिताजी एवं धर्मपत्नी की उपस्थिति में अभिनन्दन किया गया !

COMMENTS