शिवपुरी - आंगनबाड़ी के समीप गंदगी, बीमार फैलने की आशंका, कार्यवाही की मांग

शिवपुरी- शहर के लुधावली स्थित वार्ड क्रं.17 के आंगनबाड़ी केन्द्र के समीप मौजूद गंदगी से जहां बीमारियां फैलने की आशंका है तो वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी में संचालित पोषण आहार व्यवस्था भी इस गंदगी की चपेट मे आ रहा है। वर्तमान समय मे जहां कुपोषण के चलते पूरे प्रदेश में हा-हाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी केन्द्र के समीप गंदगी होना भी कुपोषण जैसी गंभीर बीमारी को जन्म देने के समान है। आंगनबाड़ी में पदस्थ कार्यकर्ता रजनी वर्मा ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई नहीं। इस मामले में अन्य वार्डवासियों में सघुर सिंह पाल, दीवान सिंह पाल, हेमंत रावत, करन यादव, देवेन्द्र व नरेश आदि ने नगरपालिका एवं जिला स्वास्थ्य विभाग से इस ओर ध्यान देने की मांग की है ताकि आंगनबाड़ी केन्द्र से गंदगी को दूर किया जाए और यहां फैलने वाली बीमारियों को समय से पहले रोका जा सके। अन्यथा कुपोषण के डंक के कारण यहां भी कई बच्चे गंदगी से निकलने वाली बदबू व कीटों से प्रभावित होकर बीमार हो सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें