1000 या 500 के नोट लेने से इन्कार नहीं कर सकते पेट्रोल पंप या अस्पताल, शिकायत करने हेतु जारी हुए नंबर !

1000 और 500 के नोट बंद करने के भारतीय सरकार के फैसले की हर जगह प्रशंसा की जा रही है, परन्तु पेट्रोल पम्प एवं अस्पताल संचालकों के द्वारा इन नोटों को न लिए जाने से आम नागरिकों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड रहा है जिसको संज्ञान में लेकर सरकार की और से मजबूत कदम उठाया गया है ! 

लोगों की अमस्याओं को देखते हुए जो भी पेट्रोल पम्प या अस्पताल संचालक बंद की गयी मुद्रा नहीं ले रहे है उनपर कार्यवाही की जायेगी ! इसके लिए सरकार की और से कुछ नंबर जारी किये गए है जिन पर कॉल कर उपभोक्ता शिकायत दर्ज करा सकते है !

पेट्रोलपम्प संचालक अगर 11 नवम्बर तक 500 या रूपये का नोट नहीं ले तो इसकी शिकायत निम्न नंबर पर करे

टोल फ्री नंबर -18887628835

हिंदुस्थान पेट्रोलियम
श्री राजीव भार्गव
प्रबंधक HP
9414021244

भारत पेट्रोलियम
श्री प्रदीप शर्मा
प्रबंधक BP
8875622444

इंडियन ऑयल
श्री राजेश मीणा
प्रबंधक इंओ
9414040229

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें