पब्लिक पार्लियामेंट की शहर वासियों से अपील “देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें ......”

पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते ही 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया था ! इस ऐलान के बाद शायद हर कोई नकदी की समस्या से जूझ रहा है और कुछ समय तक हर किसी के पास सीमित नकदी ही रहने वाली है ! यह कदम काले धन और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लिया गया, जिसकी सराहना हर व्यक्ति कर रहा है ! शिवपुरी शहर की सामजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था “पब्लिक पार्लियामेंट” के द्वारा शहर की जनता से प्रधानमंत्री मोदी के देश हित में लिए गए इस निर्णय को सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया है !

पब्लिक पार्लियामेंट के द्वारा शहर के बीचों बीच स्थित “माधव चौक” चौराहे पर एक बड़ा बैनर टांग कर शहर वासियों से अपील की है कि “शिवपुरी शहर के सभी भाइयों और व्यावसायिक संस्थाएं प्रधानमंत्री महोदय द्वारा राष्ट्रहित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय का सम्मान करते हुए उसमे सहभागी बनें ! हम सीमा पर जाकर युद्ध नहीं कर सकते, परन्तु देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करके देश सेवा में अपना योगदान अवश्य दे सकते है, इसके लिए पूर्व में प्रचलित 100 एवं 50 रुपयों का आदान प्रदान सुचारू रूप से निरंतर प्रचलन में जारी रखें ! इस कार्य को हम अपना कर्त्तव्य समझ कर करें तो वर्तमान स्थिति में यही सच्ची देश सेवा होगी !”

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें