सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के नोटबंदी के फैसले पर दखल देने से किया इंकार

पीएम मोदी के 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने के फैसले के खिलाफ दायर जनहित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के नोटबंदी के फैसले पर दखल देने से इंकार किया। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए 500-1000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी। पीएम की घोषणा के बाद एक वकील ने जनहित याचिका दायर कर मोदी सरकार के फैसले पर तत्काल रोक लगाने की मांग की थी।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को हलफनामा दायर कर बताने को कहा कि नोटों पर पाबंदी के बाद नागरिकों की असुविधा कम करने के लिए क्या उपाय किए गए हैं।

न्यायालय ने अटार्नी जनरल की इस दलील से सहमति जतायी कि कालेधन के खिलाफ सर्जिकल हमले से लोगों को थोड़ी-बहुत परेशानी जरूर होगी। केंद्र को कोई नोटिस जारी किए बगैर ही सुप्रीम कोर्ट ने नोट पर पाबंदी के खिलाफ याचिकाओं की अगली सुनवाई 25 नवंबर को तय की।

ATM से 2000-500 के नोट मिलने शुरू

नोट बंदी से लोगों को आ रही परेशानियां आज से थोड़ी कम होने जा रहीं हैं। कल गुरुनानक जयंती की छुट्टी के बाद आज से बैंक फिर खुल जाएंगे जिससे नोट बदलने, कैश डिपॉजिट या फिर कैश निकालने जैसी ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार ने रविवार को एटीएम और बैंकों से धनराशि निकासी की सीमा बढ़ाने की घोषणा कर दी थी।

आज से लोग एटीएम से 2,000 रुपये की बजाय 2,500 रुपये निकाल सकेंगे जबकि बैंकों में नोट बदलने की सीमा 4000 रुपये से बढ़ाकर 4500 रुपये कर दी गई है। उधर अब लोग अपने खातों से एक सप्ताह में 20 हजार रुपये के स्थान पर 24 हजार रुपये निकाल सकेंगे।

ज़रूरी सूचना: 

कृपया 2000 या 500 के नए नोट के नकली होने से संबंधित किसी तरह की अफवाह न फैलाएं। अगर आपके पास नोट बदलने या नए नोट से संबंधित किसी भी तरह के सवाल हैं तो आप नीचे दिए गए Toll Free नंबर पर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) से संपर्क कर सकते हैं या फिर नीचे दी गई Email ID पर भी अपने सवाल भेज सकते हैं।

RBI Control Number
Mumbai : 022-226602201, 022-22602944
Delhi : 011-23093230
Email id: bankquery@rbi.org.in


(पढ़ते रहिए क्रांतिदूत हमें ट्विटर और फेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं एवं यदि आप अपनी कोई रचना भेजा चाहें तो व्हाट्स एप्प के द्वारा 8109449187 पर अपने नाम एवं फोटो के साथ भेज सकते है।)

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें