शिवपुरी –गुरु गोबिंद सिंह जी के 350 वें प्रकाश पर्व पर हिन्दू उत्सव समिति एवं पब्लिक पार्लियामेंट ने निकाली भव्य शोभायात्रा !

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी 350 साला प्रकाश पर्व के उपलक्ष में शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन हिन्दू उत्सव समिति एवं पब्लिक पार्लियामेंट के द्वारा किया गया जिसमे विभिन्न संगठनों ने भी सहयोग प्रदान किया ! शोभायात्रा दोपहर 3 बजे स्थानीय तात्या टोपे परिसर से प्रारम्भ की गयी जिसमे सबसे आगे सिक्ख समाज के लोग गुरु गोबिंद सिंह जी की तस्वीर के साथ रहे उसके पीछे समस्त शहर के नागरिकगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे ! 

इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सरस्वती विद्यापीठ के छात्र सर पर केसरिया कपडा बांधे मौजूद रहे साथ ही उत्साही युवाओं की टोलियाँ हाथों में भगवा पताका लहराते हुए दिखाई दी ! शोभायात्रा अस्पताल चौराहे से कोर्ट रोड, माधव चौक होते हुए गुरुद्वारे पहुंची ! इस बीच शहर के विभिन्न स्थानों पर इस शोभायात्रा का स्वागत किया गया ! स्वागत करने वाले संगठनों में विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल, शिवसेना, हिन्दू युवा वाहिनी आदि रहे ! 

गुरुद्वारे पहुँचने पर गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के महासचिव अवतार सिंह जी एवं सहसचिव विजय सिंह खालसा जी के द्वारा शोभायात्रा में शामिल जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया ! इस दौरान गुरुद्वारे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक बृजकान्त चतुर्वेदी जी, हिन्दू उत्सव समिति की और से उमेश शर्मा एवं पब्लिक पार्लियामेंट की तरफ से महेंद्र रावत जी ने गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला !

इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के द्वारा संघ के विभाग प्रचारक श्री बृजकान्त जी चतुर्वेदी, उमेश शर्मा, प्रमोद मिश्रा, महेंद्र रावत, विजय तिवारी जी को सरोपा भेंट किया गया एवं अंत में शोभायात्रा में शामिल समस्त लोगों ने लंगर में प्रसादी को ग्रहण किया !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें