करैरा नरवर में डॉक्टरों के रिक्त पदों लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिले करैरा विधायक


करैरा अस्पताल में नो पदों में से 8 पद पड़े हुए खाली 
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने दिया करैरा विधायक जसमन्त जाटव को आश्वासन 
जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के रिक्त पद 


करैरा // विधानसभा क्षेत्र करैरा के विधायक जसमन्त जाटव करैरा नरवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सरकारी डॉक्टरों के रिक्त पदों की समस्या को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट से मिले और अपने क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कई कई सालों से रिक्त डॉक्टरों के पदों को भरने की मांग की । इस समस्या पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने करैरा विधायक श्री जाटव को आश्वासन दिया तथा जल्द इस समस्या को हल किये जाने की बात कही । 

उक्त आशय की जानकारी देते हुए विधायक के निज सचिव नजीर अहमद खान ने बताया है कि करैरा नरवर अस्पताल में पिछले कई सालों से महिला चिकित्सक , शिशु बाल चिकित्सक के पद है लेकिन इनमें डॉक्टर नही है। वर्षो से रिक्त पड़े इन डॉक्टरों के पदों को जल्द भरा जाए, जिससे मरीजो को समय पर उपचार मिल सके। करैरा विधायक जसमन्त जाटव ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट से भोपाल में जाकर मुलाकात की और क्षेत्र में व्याप्त स्वास्थ्य समस्या से उनको अवगत कराया तथा जल्द से जल्द करैरा नरवर दिनारा में डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरे जाने के लिए अपना प्रतिवेदन दिया । जिसपर मंत्री श्री सिलावट ने आश्वासन देते हुए जल्द डॉक्टरों की व्यवस्था किये जाने का भरोसा दिया ।
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें