फेसबुक पर विडियो अपलोड करने पर अब मिलेगा पैसा

अब फ़ेसबुक यूजर फेसबुक पर वीडियो अपलोड करने पर कमाई भी कर सकेंगे ! जी हाँ फेसबुक अब ऐसा ही नया सजेस्टेड वीडियो फ़ीचर जारी करने जा रहा है ! फेसबुक के इस नए फ़ीचर से फेसबुक के कई यूजर्स के वीडियो क्लिप्स और विज्ञापनों को मिलाकर अपने आप एक वीडियो तैयार हो जाएगा !

इस तैयार हुए वीडियो को जितने अधिक लोग देखेंगे, इस विडियो की उतनी ज़्यादा कमाई होगी ! वीडियो में शामिल विज्ञापनों से होने वाली कमाई का 45 फ़ीसदी हिस्सा फ़ेसबुक का होगा ! फ़ेसबुक के अनुसार उसकी वेबसाइट पर रोज़ाना क़रीब चार अरब बार वीडियो देखे जाते हैं !

कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि फ़ेसबुक पर वीडियो की बढ़ती लोकप्रियता से यूट्यूब के लिए ख़तरा पैदा हो गया है !

इस साल जून में अमरीकी कंपनी एसबीओ ने अपने कुछ कार्यक्रमों को फ़ेसबुक पर प्रसारित करने की घोषणा की थी ! वीडियो के बदले पैसे देने से दूसरे निर्माताओं को भी अपने कंटेट फ़ेसबुक पर अपलोड करने को बढ़ावा मिलेगा ! यूट्यूब वीडियो अपलोड करने वालों को उसमें दिखाए गए विज्ञापनों से होने वाली कमाई का 55 फ़ीसदी देता है ! फ़ेसबुक इस 55 फ़ीसदी को कई यूजर्स में बांट रहा है !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें