इन ट्रिक्स से दूसरों के मुक़ाबले अलग दिखेगा आपका फेसबुक पेज



क्या आप फेसबुक पर कुछ नया करने सोचते है ?

आइए, हम आपको एक नया तरीका बताते हैं जिससे आपका फेसबुक पेज दूसरों के मुक़ाबले अलग दिखेगा !

आप इस तरीके को अपना कर फेसबुक पर अपने स्टेटस मैसेज लिखते समय अपना फ़ॉन्ट बदल सकते हैं !  इसके लिए सर्वप्रथम इस पेज पर जाकर आपको अपनी पसंद का फ़ॉन्ट चुनना पड़ेगा ! 

अब आपने जिस फ़ॉन्ट का चुनाव किया है उसमें अपना स्टेटस मैसेज लिख लीजिए, उसको कॉपी करके अपने स्टेटस मैसेज में पेस्ट कर दीजिए !

यहां पर जो आप टाइप कर रहे हैं उसको आप अपने फेसबुक चैट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं !
आपके दोस्त ढूंढते रह जाएंगे कि किस प्रकार आपने फेसबुक पर अपना फ़ॉन्ट बदल दिया है ! 


अगर आप ये नहीं चाहते हैं कि फेसबुक आपको ट्रैक करे या आपके लोकेशन के बारे में जानकारी रखे तो आप फेसबुक डिसकनेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं !

यह क्रोम और फ़ायरफ़ॉक्स दोनों पर ये काम करता है !


साभार बीबीसी 


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें