अयोध्या विवाद का सर्वसम्मत समाधान, नहीं चाहते सेक्यूलर महान !


अभी 2016 के आगमन में भी चार दिन शेष हैं, किन्तु 2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की चौसर बिछना अभी से प्रारम्भ हो गई है | न केवल संघ परिवार, भाजपा, शिवसेना जैसी हिंदुत्ववादी शक्तियां सक्रिय हो गई है, वरन धुर समाजवादी सेक्यूलर ताकतों में भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सकारात्मक स्वर गूंज रहे हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश के चुनावों में यह मुद्दा कितना प्रबल होकर उभरने वाला है |

राम मंदिर मुद्दे को हवा देने के लिए विश्व हिन्दू परिषद द्वारा अयोध्या में पत्थर तरासी का काम तेज कर दिया गया है | अभी पिछले दिनों दो ट्रक पत्थर वहां पहुंचे | इस विषय को लेकर जब उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त श्री ओमपाल नेहरा से विगत 23 दिसंबर को बिजनौर में पत्रकारों ने सवाल किया, तो उन्होंने जबाब दिया कि अयोध्या और मथुरा में मंदिरों का निर्माण होना चाहिए तथा मुसलमानों को भी इस कार्य में सहयोग करना चाहिए | यह अलग बात है कि उनके इस बयान से अकबकाये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नेहरा जी को अविलम्ब पदच्युत कर दिया । किन्तु संकेत साफ़ है कि आमजन अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण चाहता है, श्री नेहरा का बयान जनभावना का प्रगटीकरण ही है |

अब सवाल उठता है कि क्या नेहरा ने कुछ गलत कहा ? उन्होंने केवल इतना ही कहा था कि अगर मुसलमान आगे आकर राम मंदिर निर्माण में सहयोग करें तो विश्व हिन्दू परिषद् जैसे संगठनों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा | उन्होंने कहा था कि यह एक भावनात्मक मुद्दा है | राम मंदिर का निर्माण अगर अयोध्या में नहीं होगा तो कहाँ होगा ? हम कृष्ण की पूजा करते हैं, तो मथुरा में मंदिर होना चाहिए अथवा मस्जिद ? अच्छा तो यह है कि मुसलमानों को स्वयं आगे आकर इन स्थानों पर मंदिर निर्माण हेतु कारसेवा करनी चाहिए । हमें विहिप के जाल में नहीं फंसना चाहिए ।

असल बात यह है कि विहिप के समाप्त होने का अर्थ है सेक्यूलर नेतृत्व की प्रासंगिकता का भी समाप्त होना | अगर मंदिर विवाद पारस्परिक सहमति से सुलझ जाए तो बेचारों की रोजी रोटी का क्या होगा ? और यही समझने में ओमपाल नेहरा ने भूल कर दी और उनके सेक्यूलर नेतृत्व ने उन्हें बिना देर किये बाहर का रास्ता दिखा दिया | 

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें