अब जल्द होंगी साध्वी प्रज्ञा रिहा !

2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा मुम्बई की विशेष अदालत में आज पेश किये गए आरोप पत्र में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का नाम नहीं है । अतः अब जेल से उनकी जल्द रिहाई की आशा की जा सकती है ।

स्मरणीय है कि समय समय पर यह आरोप भी लगता रहा है कि एक अन्य प्रमुख आरोपी कर्नल प्रसाद पुरोहित के विरुद्ध प्रस्तुत प्रमाण भी वास्तविक न होकर, बनाए गए थे ! साथ ही गवाहों के बयान भी दबाब डालकर लिए गए थे ।

एक सैन्य अधिकारी ने तो यह कहा भी था कि राज्य एटीएस ने 2008 में कर्नल पुरोहित को गिरफ्तार करते समय, देवलाली के सेना शिविर में पुरोहित के जिस आवासीय क्वार्टर में विस्फोटक कि बरामदगी प्रदर्शित की थी, वे विस्फोटक भी वहां प्लांट किये गए थे ।

स्मरणीय है कि पूर्व में महाराष्ट्र एटीएस ने जो आरोप पत्र दाखिल किया था, उसमें साध्वी प्रज्ञा सिंह व कर्नल पुरोहित सहित 14 लोगों को आरोपी बनाया गया था । 

किन्तु NIA ने जो आरोप पत्र दाखिल किया, उसमें साध्वी के विरुद्ध तो सबूत न होने के कारण मकोका हटाने का उल्लेख है, किन्तु कर्नल पुरोहित पर अभिनव भारत के लिए फंड जुटाने का आरोप लगाया है !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें