शिवपुरी - अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन सरस्वती विद्यापीठ स्कूल फतेहपुर में, कलेक्टर श्री दुबे ने अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की

शिवपुरी, 20 जून 2016/ अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने अधिकारियों के साथ पोलोग्राउण्ड, मानस भवन, सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय फतेहपुर का भ्रमण कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने बताया कि वर्षा की संभावना को देखते हुए अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह 21 जून को सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय फतेहपुर में आयोजित किया जाएगा। जबकि मानस भवन में सावरकर पार्क, मंगलम योग केन्द्र, एक्युप्रेशर पार्क में करने वाले लोग योगा करेंगे। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री परमजीत सिंह गिल, योग प्रशिक्षक श्री पारासर सहित अधिकारी एवं कर्मचारी साथ थे। 

कलेक्टर श्री दुबे ने आज समय सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक मे जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एवं उनके अधिनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी 21 जून को आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हो। 

अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को सहभागीगण प्रातः 06.30 बजे आयोजन स्थल पर एकत्रित होंगे। प्रातः 06.40 बजे कार्यक्रम के अतिथिगणों का आगमन होगा। प्रातः 06.42 बजे मध्यप्रदेश गान, 06.45 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण, प्रातः 07 बजे से 08 बजे तक सामान्य योगाभ्यास कार्यक्रम और 08 बजकर दो मिनिट पर आभार प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम का समापन होगा।

योग दिवस के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, दिव्यांग, शौर्य दल के सदस्यों के साथ-साथ, आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ता, अधिकारी, कर्मचारी, आईटीबीपी के जवान, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएं, शिक्षक आदि भाग लेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें