शिवपुरी - कुपोषित बच्चो को गोद लेकर देखभाल करना पुण्य कार्य - डॉ.शर्मा

कुपोषित बच्चों को गोद लेकर देखभाल करना पुण्य का कार्य है तथा प्रदेश को कुपोषण मुक्त करने के लिये शासन के साथ-साथ जनता का सहयोग भी आवश्यक है। उक्त उद्गार आज मुख्य अतिथि म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ. राघवेन्द्र शर्मा ने एकीकृत बाल विकास परियोजना नरवर जिला शिवपुरी द्वारा आयोजित खण्ड स्तरीय स्नेह सरोकार सम्मेलन कार्यक्रम में दिए। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व विधायक श्री रमेश खटीक द्वारा की गई। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्री मुकेश खटीक, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. मनोज माहेश्वरी, मण्डल अध्यक्ष श्री राजेन्द्र रावत एवं श्रीमती रेखा मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉं. शर्मा एवं पूर्व विधायक श्री रमेश खटीक द्वारा कुपोषण की श्रेणी से सामान्य श्रेणी में लाने के लिये सहयोग प्रदान करने वाले 20 सहयोगकर्ताओं को शॉल श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना में 45 लाख के प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरण कराये गये। 

परियोजना अधिकारी श्री एस. शेखरन ने जनप्रतिनिधियों से अपील की गई कि कम से कम एक बच्चे को गोद लेकर इस पुनीत कार्य में सहयोग करें। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित अतिथियों का श्री अजय तिवारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

खण्ड स्तरीय सम्मेलन का संचालन श्रीमती अर्चना महाजन पर्यवेक्षक द्वारा किया गया तथा शिविर में श्रीमती ऊषा वैश्य, श्रीमती कीर्ति वर्मा, श्रीमती निशा सिकरवार, श्रीमती शोभा अहिरवार, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव तथा कु. जयदेवी रावत का विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें