नरोत्तम मिश्रा ने बसपा को बताया अंडे देने वाला हाथी



उत्तर प्रदेश में दयाशंकर सिंह द्वारा मायावती पर की गयी टिपण्णी के विरोधस्वरूप विधानसभा की कार्यवाही को बाधित करने की कोशिश कर रहे बसपा के चार विधायकों को जवाब देते हुए गुरुवार को जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बसपा को अंडे देने वाला हाथी बताया ! 

नरोत्तम मिश्र ने पहले कहा कि बसपा को इस मुद्दे को लोकसभा में उठाना चाहिए ठीक इसके बाद नरोत्तम ने कहा “नहीं बसपा तो इस मुद्दे को लोकसभा में उठा ही नहीं सकती है क्योँकि वहां तो उसकी एक भी सीट नहीं है ! हाथी ने तो अंडा दिया है और डिस्कवरी वाले उस हाथी को ढूंढ रहे है जिसने दो अंडे दिए है !”

दरअसल मप्र विधानसभा में मायावती पर टिपण्णी के मामले को लेकर सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे बसपा के विधायकों से जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा नाराज थे ! उन्होंने कहा कि “मामला उत्तरप्रदेश का है और घटना पर कार्यवाही की जा चुकी है !”

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें