शिवपुरी - बजरंग दल ने पाकिस्तान का झंडा फूंककर जताया विरोध

आतंकी बुरहान के मारे जाने के शोक स्वरूप पाकिस्तान द्वारा काला दिवस बनाए जाने एवं आतंक विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों का समर्थन करने पर बजरंग दल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। दल के सदस्यों ने प्रान्त की योजना के अनुसार मध्य भारत एंव शिवपुरी जिला मुख्यालय के माधव चौक पर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूक कर अपना विरोध जताया। बजरंग दल के जिला संयोजक विनोद पुरी ने कहा कि आज देश में आतंकी मारे जाने पर अनेक लोग आंसू बहा रहे हैं, जो देश के हित में नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि आतंकी बुरहान की मौत से यह भी दूसरे मुल्क के लोगों को पता चल गया है कि पाकिस्तान ही आतंकवाद की जड़ है। अगर आतंकवाद का इलाज पोलियो की तरह नहीं किया गया तो एक दिन हर घर इस से पीड़ित होगा। उन्होंने कहा कि हम सब भारतीय सेना के साथ खड़े हैं जिससे कश्मीर में हमारी सेना के इरादे इसी तरह मजबूत रहें। 


इस अवसर पर मुख्य रूप से माननीय जगदीश बग्गा जी, माननीय डॉ नरेश ओझा जी,माननीय रामसिंह यादव जी ,माननीय विनोद पुरी जी,माननीय संजय शर्मा-जयकुमार झा जिला मिडिया सह प्रभारी एंव दो सेकडा बजरंग दल के सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें